menu-icon
India Daily

जसप्रीत बुमराह के मैसेज को श्रीकांत ने किया 'डिकोड', हार्दिक की MI में वापसी से जुड़ा है पेसर की 'नाराजगी' का कारण!

Hardik Pandya in Mumbai Indians: भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की सोशल मीडिया पोस्ट पर 1983 विश्व कप विजेता कृष्ण श्रीकांत ने कमेंट करते हुए कहा कि मुंबई इंडियंस में हार्दिक पांड्या के ट्रेड से शायद पेसर खुश नहीं हैं. 

auth-image
Edited By: Antriksh Singh
Jasprit Bumrah, Hardik Pandya, Mumbai Indians

भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की इंस्टाग्राम स्टोरी 'चुप्पी कभी-कभी सबसे अच्छा जवाब है' सोशल मीडिया पर वायरल हो गई. 1983 विश्व कप विजेता कृष्ण श्रीकांत ने पोस्ट को डिकोड करते हुए कहा कि स्टार तेज गेंदबाज मुंबई इंडियंस में हार्दिक पांड्या के ट्रेड से शायद खुश नहीं हैं. 

हार्दिक की वापसी से बुमराह उदास!

बुमराम एमआई में तेज गेंदबाज हैं. गुजरात टाइटन्स में कुछ साल बिताने के बाद हार्दिक के वापस मुंबई लौटने से शायद बुमराह को चोट लगी होगी. ऐसा श्रीकांत का मानना है, क्योंकि 29 वर्षीय खिलाड़ी के पास एमआई में कप्तानी करने का चांस था. 

अपने आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर बोलते हुए, श्रीकांत ने बुमराह की प्रशंसा की और कहा कि उन्हें उनके जैसा कोई और क्रिकेटर नहीं मिल सकता है. श्रीकांत ने कहा, "वह वर्तमान में दुनिया के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज हैं, चाहे टेस्ट या व्हाइट-बॉल क्रिकेट हो, उनके विश्व कप प्रदर्शन को न भूलें. वह पिछले साल इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें टेस्ट में स्टैंड-इन कप्तान भी थे." 

श्रीकांत ने 'डिकोड' किया मैसेज

श्रीकांत ने कहा, " बुमराह को हार्दिक के आने से ठेस पहुंच सकती है कि वह एमआई में वापस आ रहे हैं जबकि बुमराह ने इस फ्रेंचाइजी के लिए  अपना सब कुछ दिया. लेकिन टीम किसी ऐसे व्यक्ति को वापस ला रही है जो एमआई को छोड़ गया था. बुमराह को लगा होगा कि ये ठीक नहीं है."

कुछ सीज़न पहले चेन्नई सुपर किंग्स के साथ रवींद्र जडेजा के साथ भी इसी तरह की स्थिति थी. तब जडेजा को धोनी की मौजूदगी के बावूजद कप्तान बनाया गया था.  श्रीकांत ने आगे कहा कि, मुझे लगता है कि एमआई टीम प्रबंधन बुमराह, पांड्या और रोहित (शर्मा) के साथ बैठकर चीजों को सुलझाने के लिए बातचीत करेगा. चैंपियनशिप केवल एक टीम के रूप में जीती जा सकती हैं." 

'जाहिर है, कुछ तो हुआ होगा'

श्रीकांत ने कहा. उनका मानना है कि हार्दिक पांड्या की वापसी के बाद बुमराह सोच सकते हैं, 'मैं गुजरात से हूं, मैं भी उस टीम की कप्तानी कर सकता था. श्रीकांत ने कहा कि शायद ये मिस कम्यूनिकेशन भी हो सकता है और नहीं भी.

उन्होंने कहा, 'मैंने बुमराह से बातचीत की है, वह बहुत ही जमीनी व्यक्ति हैं और एक शानदार इंसान हैं. अगर वह कुछ बोल रहे हैं, तो जाहिर है, कुछ तो हुआ होगा. काफी संभव है कि वह एमआई का नेतृत्व करना चाह रहे थे, खासकर अगले साल (टी20 विश्व कप) आने के साथ."