IND vs AUS: मेलबर्न टेस्ट में 19 साल के सैम कोन्सटास करेंगे डेब्यू, इस ओपनर के बाहर होने के पूरे चांस

नेथन मैकस्वीनी को बॉक्सिंग डे टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम से बाहर कर दिया गया है. उनकी जगह न्यू साउथ वेल्स के 19 वर्षीय युवा खिलाड़ी सैम कॉनस्टास को शामिल किया गया है. शुक्रवार को चौथे टेस्ट के लिए चयनकर्ताओं द्वारा घोषित की गई टीम में मैकस्वीनी का नाम नहीं होगा.

Anubhaw Mani Tripathi

Sam Constastas: बॉक्सिंग डे टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम से नाथन मैकस्वीनी को बाहर कर दिया गया है. उनकी जगह 19 वर्षीय न्यू साउथ वेल्स के युवा खिलाड़ी सैम कॉन्स्टास को शामिल किया गया है. शुक्रवार को चयनकर्ताओं द्वारा चौथे टेस्ट के लिए घोषित की गई टीम में मैकस्वीनी का नाम नहीं होगा.

तीसरे टेस्ट में दो बार सिंगल डिजिट में स्कोर करने के बाद टीम में उनकी जगह अस्थिर हो गई थी. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार 25 वर्षीय मैकस्वीनी को इस फैसले की जानकारी दे दी गई है. वे तीन टेस्ट मैचों में सिर्फ 72 रन ही बना पाए हैं और उनका औसत 14.4 रहा है.

सैम कॉनस्टास का शानदार प्रदर्शन

सैम कॉन्स्टास को शुक्रवार दोपहर सिडनी थंडर की ट्रेनिंग के दौरान उनके चयन की जानकारी दी गई. वह शनिवार को सिडनी सिक्सर्स के खिलाफ सिडनी थंडर के लिए खेलेंगे और फिर रविवार को मेलबर्न में ऑस्ट्रेलियाई टीम में शामिल होंगे. कॉन्स्टास का इस साल का सीजन शानदार रहा है, उन्होंने शेफील्ड शील्ड में साउथ ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दो शतक, भारत के खिलाफ प्रधानमंत्री एकादश के लिए शतक और एससीजी में वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 88 रन बनाए.

ये है अन्य बदलाव 

मैकस्वीनी को टेस्ट टीम में बतौर ओपनर चुनने के फैसले की काफी आलोचना हुई है. पूर्व टेस्ट ओपनर एड काउलन ने कहा कि आंकड़े बताते हैं कि वह नए बॉल के खिलाफ संघर्ष करते हैं. यह चयन एक अनुमान था, और अगर ऐसा नहीं चलता, तो यह खिलाड़ियों का आत्मविश्वास तोड़ देता है. मुख्य चयनकर्ता जॉर्ज बेली ने कहा कि हमारा मानना था कि उनका खेल टेस्ट स्तर पर सफल हो सकता है. जोश हेजलवुड की चोट के कारण स्कॉट बोलैंड टीम में जगह बना सकते हैं, जबकि क्वींसलैंड के तेज गेंदबाज जेवियर बार्टलेट का नाम भी चर्चा में है.