Virat Kohli Anushka Sharma: दुबई के इंटरनेशनल स्टेडियम में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को रौंदकर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली. मैच के हीरो रहे विराट कोहली ने 84 रनों की शानदार पारी खेलकर मैन ऑफ द मैच की ट्रॉफी अपने नाम की.
इस बीच, मैच खत्म होने के बाद जीत के जश्न में डूबे विराट और अनुष्का के एक वीडियो ने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा. दरअसल, मैच जीतने के बाद विराट सेलिब्रेट करते हुए बॉउंड्री लाइन पर जा पहुंचे, जहां उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा बैठी थीं. इस दौरान विराट ने अनुष्का को देखकर ऐसा जश्न मनाया जो इंटरनेट पर वायरल हो गया.
Virat Kohli's reaction to Anushka Sharma after the Victory🥹🧿❤️ pic.twitter.com/wKCG9beLgX
— Virat Kohli Fan Club (@Trend_VKohli) March 4, 2025
कपल के बांड की सराहना
दर्शक इस प्यारे जोड़े पर जमकर प्यार लुटा रहे हैं. जिस किसी ने भी इस वीडियो को देखा, वो कपल के बांड की सराहना कर रहा है. वीडियो के सोशल मीडिया पर सामने आते ही कुछ ही मिनट के भीतर हजारों लोगों ने देखा. इसके साथ ही यूजर्स ने 'दिल' और आग वाले इमोजी भी शेयर किए.
कोहली का कैच छोड़ने पर अनुष्का ने दिया था ऐसा रिएक्शन
इससे पहले मैच के दौरान जब विराट कोहली ने एक शॉट लगाया था, जिससे गेंद काफी देर तक हवा में थी. लेकिन वो कैच ऑस्ट्रेलियाई टीम से ड्रॉप हो गया था. इस पर भी अनुष्का शर्मा ने रिएक्शन दिया था, जो कि वायरल हो गया था. पिछले मैच की बात करें तो न्यूजीलैंड के खिलाफ जब विराट महज 11 रन बनाकर आउट हुए थे, तो अनुष्का ने माथा पकड़ लिया था.
Anushka Sharma reactions after Virat's wicket ..#AnushkaSharma
— Mekaram Bishnoi Bana (@MekaramBishnoi1) March 2, 2025
#ViratKohli𓃵 #INDvNZ #ChampionsTrophy #ChampionsTrophy2025 pic.twitter.com/OUirHZDDAR