Rohit Sharma: भारतीय टीम को टी20 में चैंपियन बनाने वाले हिटमैन रोहित शर्मा के साथ ट्विटर यानी X ने बड़ा खेल कर दिया है. दरअसल, ट्विटर ने उनका ब्लू टिक छीन लिया है. रोहित शर्मा ने अपनी प्रोफाइल पिक्चर बदली तो ट्विटर ने उनका ब्लू टिक हटा दिया. ट्विटर के इस एक्शन ने फैंस को सकते में डाल दिया है. आइए जानते हैं कि आखिर ट्विटर ने रोहित शर्मा का ब्लू टिक क्यों हटाया.
29 जून को बारबाडोस के मैदान में भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने टीम इंडिया को विश्व विजेता बनाया. साउथ अफ्रीका को 7 रनों से हराकर भारत को टी20 विश्व कप में चैंपियन बनाया. इस ऐतिहासिक जीत के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने बारबाडोस के मैदान में तिरंगा झंडा गाड़ा था. उसी तस्वीर को आज रोहित शर्मा ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लगाया तो X ने उनके साथ बड़ा खेल कर दिया.
रोहित शर्मा ने जैसे ही अपनी प्रोफाइल पिक्चर चेंज की ट्विटर ने उनका वेरिफिकेशन बैज हटा दिया. अब रोहित शर्मा की प्रोफाइल में ब्लू टिक नहीं टिक रहा है. ट्विटर ने उनकी प्रोफाइल से ब्लू टिक हटा दिया. रोहित शर्मा की प्रोफाइल अभी बिना ब्लू टिक वाली है. लेकिन कुछ ही दिनों में उनकी प्रोफाइल में ब्लू टिक वापस आ जाएगा. अब आप पूछेंगे कि आखिर क्यों एक्स ने रोहित का ब्लू टिक क्यों हटाया. आइए जानते हैं..
#NewProfilePic pic.twitter.com/aDJFxW8783
— Rohit Sharma (@ImRo45) July 8, 2024
दरअसल, एक्स का एक क्लॉज है जिसमें कहा गया है कि 'सब्सक्राइबर अपना हैंडल, डिस्प्ले नाम या प्रोफाइल फोटो बदल सकेंगे, लेकिन यदि वे ऐसा करते हैं तो वे अस्थायी रूप से ब्लू टिक खो देंगे. उनके अकाउंट को फिर से रिव्यू किया जाएगा. रिव्यू करने के बाद ही ब्लू टिक वापस आएगा.
subscribers will be able to change their handle, display name or profile photo, but if they do they’ll temporarily lose the blue checkmark until their account is reviewed again
— X (@X) December 10, 2022
रोहित शर्मा ने ट्विटर की प्रोफाइल फोटो बदली है. उन्होंने बारबाडोस के मैदान में झंडा गाड़ने वाली तस्वीर लगाई है. इस तस्वीर के लगने के बाद उनका ब्लू टिक गायब हो गया है. नीचे देखिए उनकी प्रोफाइल कैसे दिखती है.
29 जून को बारबाडोस में विश्व कप जीतने के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने न सिर्फ वहां तिरंगा झंडा गाड़ा था बल्कि उन्होंने पिच की मिट्टी भी खाई थी.
पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में रोहित ने विश्व कप जीतने का क्रेडिट पूरी टीम को दिया. विश्व विजेता बनने के बाद विराट कोहली ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से सन्यास लेने की घोषणा की थी. वहीं, बाद में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान रोहित ने भी ऐलान कर दिया था कि यह उनका आखिरी टी20 इंटरनेशनल मुकाबला था.