menu-icon
India Daily

Under-19 WC में बैटर्स के लिए बना 'काल', डेल स्टेन को मानता है आदर्श 

Kwena Maphaka: 17 साल के क्वेना मफाका ने अंडर 19 विश्व कप में जलवा दिखाया है. उन्होंने एक खास रिकॉर्ड भी अपने नाम किया. जानिए क्रिकेट जगत में उबरते इस नए सितारे के बारे में...

auth-image
Edited By: Bhoopendra Rai
Know who is Kwena Maphaka

Kwena Maphaka: विश्व क्रिकेट को एक और स्टार गेंदबाज मिलने जा रहा है. नाम है क्वेना मफाका...जी हां 17 साल का ये लड़का इन दिनों साउथ अफ्रीका में खेले जा रहे अंडर 19 विश्व कप में कातिलाना गेंदबाजी से कहर बरपा रहा है. साउथ अफ्रीका भले ही फाइनल तक का सफर तय नहीं कर पाई, लेकिन अफ्रीकी टीम के इस खिलाड़ी ने दमदार प्रदर्शन से सभी का दिल जीत लिया. पूरे क्रिकेट जगत में इन दिनों उनके चर्चे हैं. उन्हें लंबी रेस का खिलाड़ी माना जा रहा है. विराट कोहली का विकेट लेना इस खिलाड़ी का सपना है. 

लीड विकेट टेकर हैं मफाका

अंडर 19 विश्व कप 2024 में क्वेना मफाका लीड विकेट टेकर हैं. उन्होंने पूरे टूर्नामेट में कमाल की गेंदबाजी की. लगभग सभी टीमों के खिलाफ उन्होंने आग उगलती गेंदबाजी से कमाल किया. उनके सामने अच्छे-अच्छे बैटर टिक नहीं पाए. वो 6 मैचों में 21 विकेट के साथ नंबर एक पर हैं. 21 रन देकर 6 विकेट उनका बेस्ट प्रदर्शन है. इस विश्व कप में मफाका ने 3.81 की इकॉनमी से रन दिए हैं, जो बेहद शानदार है. 

कौन हैं (Kwena Maphaka)

क्वेना मफाका बाएं हाथ के तेज गेंदबाज हैं. 8 मार्च 2006 को जोहांबर्ग में जन्मे इस गेंदबाज की उम्र अभी 17 साल 306 दिन है. वो बाएं हाथ के बैटिंग भी करते हैं. मफाका साउथ अफ्रीका की अंडर 19 और साउथ अफ्रीका ए के लिए खेल चुके हैं. साउथ अफ्रीका टी20 लीग में वो पार्ल रॉयल्स का हिस्सा हैं. 

'बेबी रबाडा' दिया जा रहा नाम, डेन स्टेल हैं आदर्श

क्वेना मफाका अफ्रीका के दिग्गज गेंदबाज रहे डेल स्टेन को अपना आदर्श मानते हैं. हालांकि उनकी तुलना स्टार बॉलर कगिसो  रबाडा (Kagiso Rabada) से की जा रही है. इसके पीछे की वजह भी खास है. मफाका रबाडा की तरह दिखते हैं. वो उसी तरह की यॉर्कर डालने में माहिर हैं. 

अंडर 19 विश्व कप में बनाया ये खास रिकॉर्ड

क्वेना मफाका अंडर 19 विश्व कप 2024  में 3 बार 5 विकेट हॉल ले चुके हैं. इस गेंदबाज ने जिम्बाब्वे, श्रीलंका और अफगानिस्तान के खिलाफ 5-5 शिकार किए थे. खास बात ये है कि अंडर 19 वर्ल्ड कप में 3 बार 5 विकेट हासिल करने वाले वह दुनिया के इकलौते गेंदबाज हैं.

एक नजर में देखें क्वेना मफाका का प्रदर्शन

  • कुल ओवर- 53.3
  • मेडन ओवर- 4
  • कुल गेंद फेंकी- 321
  • कुल रन दिए- 204
  • कुल विकेट लिए- 21
  • एवरेज- 9.71 
  • इकॉनमी- 3.81

स्पोर्ट्स फैमिली से आते हैं मफाका

क्वेन मफाका एक एक स्पोर्ट्स फैमिली से आते हैं. क्रिकेट के अलावा वो रग्बी, फुटबॉल और हॉकी भी खेल चुके हैं. उनके पिता मबोए मफाका एक फुटबॉलर रहे हैं, जबकि मां रायसिबे एथेलेटिक्स में नाम कर चुकी हैं. उनका एक भाई है, जो क्रिकेट खेलता है. 

क्वेना मफाका का क्रिकेट करियर कैसा है? 

क्वेना मफाका ने अभी तक 2 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं, जिनमें 7 विकेट निकाले. वो 2 लिस्ट ए मैचों में 3 शिकार कर चुके हैं. टी20 के 5 मैचों में इस गेंदबाज के नाम 6 विकेट हैं.