Kwena Maphaka: विश्व क्रिकेट को एक और स्टार गेंदबाज मिलने जा रहा है. नाम है क्वेना मफाका...जी हां 17 साल का ये लड़का इन दिनों साउथ अफ्रीका में खेले जा रहे अंडर 19 विश्व कप में कातिलाना गेंदबाजी से कहर बरपा रहा है. साउथ अफ्रीका भले ही फाइनल तक का सफर तय नहीं कर पाई, लेकिन अफ्रीकी टीम के इस खिलाड़ी ने दमदार प्रदर्शन से सभी का दिल जीत लिया. पूरे क्रिकेट जगत में इन दिनों उनके चर्चे हैं. उन्हें लंबी रेस का खिलाड़ी माना जा रहा है. विराट कोहली का विकेट लेना इस खिलाड़ी का सपना है.
अंडर 19 विश्व कप 2024 में क्वेना मफाका लीड विकेट टेकर हैं. उन्होंने पूरे टूर्नामेट में कमाल की गेंदबाजी की. लगभग सभी टीमों के खिलाफ उन्होंने आग उगलती गेंदबाजी से कमाल किया. उनके सामने अच्छे-अच्छे बैटर टिक नहीं पाए. वो 6 मैचों में 21 विकेट के साथ नंबर एक पर हैं. 21 रन देकर 6 विकेट उनका बेस्ट प्रदर्शन है. इस विश्व कप में मफाका ने 3.81 की इकॉनमी से रन दिए हैं, जो बेहद शानदार है.
क्वेना मफाका बाएं हाथ के तेज गेंदबाज हैं. 8 मार्च 2006 को जोहांबर्ग में जन्मे इस गेंदबाज की उम्र अभी 17 साल 306 दिन है. वो बाएं हाथ के बैटिंग भी करते हैं. मफाका साउथ अफ्रीका की अंडर 19 और साउथ अफ्रीका ए के लिए खेल चुके हैं. साउथ अफ्रीका टी20 लीग में वो पार्ल रॉयल्स का हिस्सा हैं.
Kwena Maphaka. #U19WorldCup pic.twitter.com/HZFPdaRsaP
— naeemah (@NaeemahBenjamin) February 2, 2024
क्वेना मफाका अफ्रीका के दिग्गज गेंदबाज रहे डेल स्टेन को अपना आदर्श मानते हैं. हालांकि उनकी तुलना स्टार बॉलर कगिसो रबाडा (Kagiso Rabada) से की जा रही है. इसके पीछे की वजह भी खास है. मफाका रबाडा की तरह दिखते हैं. वो उसी तरह की यॉर्कर डालने में माहिर हैं.
क्वेना मफाका अंडर 19 विश्व कप 2024 में 3 बार 5 विकेट हॉल ले चुके हैं. इस गेंदबाज ने जिम्बाब्वे, श्रीलंका और अफगानिस्तान के खिलाफ 5-5 शिकार किए थे. खास बात ये है कि अंडर 19 वर्ल्ड कप में 3 बार 5 विकेट हासिल करने वाले वह दुनिया के इकलौते गेंदबाज हैं.
99 seconds of kwena 'wild' maphaka pic.twitter.com/UDv062cVxq
— Chaitanya (@chaitu_20_) February 7, 2024
क्वेन मफाका एक एक स्पोर्ट्स फैमिली से आते हैं. क्रिकेट के अलावा वो रग्बी, फुटबॉल और हॉकी भी खेल चुके हैं. उनके पिता मबोए मफाका एक फुटबॉलर रहे हैं, जबकि मां रायसिबे एथेलेटिक्स में नाम कर चुकी हैं. उनका एक भाई है, जो क्रिकेट खेलता है.
Atop of the #U19WorldCup wicket tally 🔝
— ICC (@ICC) February 4, 2024
The blistering Kwena Maphaka in full flow 🔥 pic.twitter.com/RZov0GKopd
क्वेना मफाका ने अभी तक 2 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं, जिनमें 7 विकेट निकाले. वो 2 लिस्ट ए मैचों में 3 शिकार कर चुके हैं. टी20 के 5 मैचों में इस गेंदबाज के नाम 6 विकेट हैं.