चैंपियंस ट्रॉफी 2025 जीतने वाली टीम पर होगी पैसों की बरसात, हारने वाली टीम भी होगी मालामाल, जानें कितनी है प्राइज मनी

Champions Trophy 2025: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 क्रिकेट जगत का एक बड़ा आयोजन है, जो आठ साल के ब्रेक के बाद वापसी कर रहा है. यह टूर्नामेंट 19 फरवरी से 9 मार्च तक पाकिस्तान और यूएई में आयोजित किया जाएगा. इस टूर्नामेंट में कुल आठ टीमें हिस्सा लेंगी, जो दो ग्रुप्स में बांटी जाएंगी.

X

Champions Trophy 2025: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 क्रिकेट जगत का एक बड़ा आयोजन है, जो आठ साल के ब्रेक के बाद वापसी कर रहा है. यह टूर्नामेंट 19 फरवरी से 9 मार्च तक पाकिस्तान और यूएई में आयोजित किया जाएगा. इस टूर्नामेंट में कुल आठ टीमें हिस्सा लेंगी, जो दो ग्रुप्स में बांटी जाएंगी. ग्रुप स्टेज के बाद शीर्ष दो टीमें नॉकआउट राउंड के लिए क्वालिफाई करेंगी. 

इस टूर्नामेंट का पहला मुकाबला 19 फरवरी को मेजबान पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाना है. तो वहीं भारत इस टूर्नामेंट का आगाज 20 फरवरी को करने वाला है. टीम इंडिया दुबई के मैदान पर बांग्लादेश का सामना करेगी.

जीतने वाली टीम पर होगी पैसों की बरसात

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की विजेता टीम को एक शानदार पुरस्कार राशि मिलेगी. जो टीम इस टूर्नामेंट को जीतेगी, उसे 2.24 मिलियन यूएसडी (लगभग 19.45 करोड़ रुपये) की राशि दी जाएगी. इसके अलावा, रनर-अप को 1.12 मिलियन यूएसडी (लगभग 9.72 करोड़ रुपये) प्राप्त होंगे. इस हिसाब से फाइनल में हारने वाली टीम को भी लगभग 10 करोड़ रूपए मिलने वाले हैं.

सेमीफाइनल हारने वाली टीमों के लिए भी अच्छा इनाम

जो टीमें सेमीफाइनल में हार जाएंगी, उन्हें भी अच्छा-खासा इनाम मिलेगा. हर हारने वाली सेमीफाइनल टीम को 560,000 यूएसडी (लगभग 4.86 करोड़ रुपये) की पुरस्कार राशि मिलेगी. बता दें कि 2017 चैंपियंस ट्रॉफी से मुकाबले इस बार के प्राइज मनी में बढ़ोत्तरी की गई है. 

हर मैच पर मिलेगा अच्छा इनाम

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में हर मैच का महत्व होगा, क्योंकि ग्रुप स्टेज के हर मैच में जीतने वाली टीम को 34,000 यूएसडी (लगभग 29.5 लाख रुपये) की राशि मिलेगी. 

ग्रुप स्टेज में रहने वाली टीम को भी मिलेंगे पैसे

ग्रुप स्टेज के बाद अगर टीमें पांचवें या छठे स्थान पर रहती हैं, तो उन्हें 350,000 यूएसडी (लगभग 3.04 करोड़ रुपये) दिए जाएंगे. वहीं, सातवें और आठवें स्थान पर रहने वाली टीमों को 140,000 यूएसडी (लगभग 1.21 करोड़ रुपये) की पुरस्कार राशि मिलेगी.