menu-icon
India Daily

चैंपियंस ट्रॉफी जीतने पर टीम इंडिया पर बरसीं 'लक्ष्मी मां', पैसों की हुई झमाझम बारिश, हारने पर भी मालामाल हुई न्यूजीलैंड

Champions Trophy 2025 Prize Money: मेन इन ब्लू ने 9 मार्च को दुबई में चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीतने के साथ करोड़ों की प्राइज मनी भी जीती है.

auth-image
Edited By: Gyanendra Tiwari
Champions Trophy 2025 Prize Money how much Team India got Prize money Rohit Sharma Virat Kohli
Courtesy: Social Media

Champions Trophy 2025 Prize Money: भारतीय कप्तान रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया ने 9 मार्च 2025 को दुबई के ऐतिहासिक मैदान में चैंपियंस ट्रॉफी जीतकर इतिहास के पन्नों में अपना नाम दर्ज करा लिया. भारत की यह तीसरी चैंपियंस ट्रॉफी जीत है. इससे पहले 2013 में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में टीम इंडिया ने ट्रॉफी उठाई थी और 2002 में सौरव गांगुली की कप्तानी में टीम इंडिया ने श्रीलंका के साथ ट्रॉफी शेयर की थी. चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के साथ ही भारतीय टीम पर पैसों की बारिश भी हुई है. टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा व्हाइट ब्लेजर पहनकर पोडियम पर ICC की चमचमाती ट्रॉफी लेने पहुंचे. ICC के प्रेसिडेंट जय शाह ने टीम इंडिया को विनिंग ट्रॉफी दी. इसके बाद टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने सेलीब्रेट किया. 

टीम इंडिया पर हुई पैसों की बारिश

चैंपियंस ट्रॉफी के साथ टीम इंडिया के खिलाड़ी अपने साथ करोड़ों रुपये लेकर घर वापसी करेंगे. व्हाइट ब्लेजर, चमचमाती ट्रॉफी, मेडल के साथ टीम इंडिया के 20 करोड़ रुपये लेकर मुंबई पहुंचेगी. चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीतने पर टीम इंडिया को ₹20 करोड़ ($2.24 मिलियन) की पुरस्कार राशि मिली.

भारतीय टीम ने दुबई के इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराकर चमचमाती ट्रॉफी अपने नाम की. न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में सात विकेट खोकर 251 रन बनाए थे. इसके जवाब में भारत ने 49 ओवर में 6 विकेट खोकर 254 रन बनाकर मैच जीत लिया. हालांकि, न्यूजीलैंड को भले ही फाइनल मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है लेकिन उन्हें भी रनरअप रहने के लिए करोड़ों रुपये मिले. न्यूजीलैंड की टीम को  ₹9.72 करोड़ ($1.12 मिलियन) रुपये मिले. 

किस टीम को कितने रुपये मिले?

चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल तक का सफर तय करने वाली टीमों पर भी पैसों की बारिश हुई है. सेमीफाइनल में हारने वाली ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका को 4.86 करोड़ रुपये (560,000 डॉलर) की पुरुस्कार राशि मिली. वहीं,  पांचवें और छठे स्थान पर रहने वाली टीमों - अफगानिस्तान और बांग्लादेश को 3.04 करोड़ रुपये (140,000 डॉलर)  सातवें और आठवें स्थान पर रहने वाली पाकिस्तान और इंग्लैंड को 1.21 करोड़ रुपये (140,000 डॉलर) की पुरस्कार राशि मिली है.