KL Rahul: 19 सितंबर से बांग्लादेश और इंडिया के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी. इस सीरीज के लिए भारतीय टेस्ट क्रिकेट टीम में जगह बनाने की होड़ तेज हो गई है. दलीप ट्रॉफी में एक से एक बड़े दिग्गज अपने बल्लेबाजी से तहलका मचा रहे हैं. इसी बीच सभी का ध्यान केएल राहुल की ओर गया. जो इंडिया ए की ओर खेल रहे हैं. उनकी बल्लेबाजी देखकर सोशल मीडिया पर फैंस ने मजे ले लिए.
इंडिया ए और इंडिया के बीच खेले जा रहे मुकाबले के तीसरे दिन वाशिंगटन सुंदर ने के एल राहुल को चलता कर दिया. राहुल के बल्ले से रन ही नहीं निकल रहे थे. उन्होंने 111 गेंदों का सामना किया और मात्र 37 रन बनाए. उनकी बल्लेबाजी देखकर एक फैंस ने लिखा कि सरफराज खान की टी20 खेल रहा है और के एल की बैटिंग देखकर ऐसा लग रहा है कि पिच बहुत ही हार्ड है.
केएल राहुल की बल्लेबाजी देखकर फैंस उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल करने लगे हैं. बांग्लादेश टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान दलीप ट्रॉफी के शुरुआती राउंड के मैच के बाद हो सकता है. राहुल की बैटिंग देखकर लग नहीं रहा है कि वह बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज में जगह बना पाएंगे.
Sarfaraz playing T20 here. KL Rahul almost convinced me that this is a slow wicket and scoring is tough.
— Bhavesh_30 (@Bhaveshbin11920) September 7, 2024
के एल राहुल की बैटिंग देखकर एक फैन ने लिखा कि सरफराज टी20 की तरह खेल रहा है. वहीं, केएल राहुल ने अपनी बल्लेबाजी से मुझे कंनविंस कर दिय है कि यह बल्लेबाजी के लिए बहुत ही कठिन है. इस पर स्कोर करना बहुत ही कठिन है.
If you want someone to discourage themselves from watching cricket, tell them to watch KL Rahul batting. I bet you will go in depression. pic.twitter.com/pv1tqcVIm8
— Ctrl C Ctrl Memes (@Ctrlmemes_) September 6, 2024
एक दूसरे यूजर ने लिखा कि अगर किसी को क्रिकेट देखने के लिए डिस करेज करना है तो उसे केएल राहुल की बैटिंग देखने को कह दो. मैं शर्त लगाता हूं वह डिप्रेशन में आ जाएगा.
KL Rahul playing in the Tests and ODIs in the same way pic.twitter.com/002VkxcUvQ
— DJAY (@djaywalebabu) September 7, 2024
एक यूजर ने एक तस्वीर शेयर की. तस्वीर में दो महिलाएं एक बाइक पर बैठीं है. यूजर ने कैप्शन दिया कि केएल राहुल टेस्ट और वनडे में एक ही तरह से खेलते हैं.
This man has lost his confidence that he can make runs also.
— Manoj Tiwari (@ManojTiwariIND) September 7, 2024
एक अन्य यूजर ने राहुल की बैटिंग देखकर लिखा कि इस आदमी आत्मविश्वास खो दिया है कि वह भी रन बना सकता है. इस तरह से सोशल मीडिया पर फैंस राहुल के मजे ले रहे हैं.