KL Rahul to Virat Kohli main maar raha tha na India Vs Australia Champions Trophy 2025: दुबई में हुए चैंपियंस ट्रॉफी के पहले सेमीफाइनल मुकाबले में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर इतिहास रचते हुए फाइनल का टिकट कटाया. लक्ष्य का पीछा करते वक्त 40वें ओवर में केएल राहुल और विराट कोहली के बीच बातचीत हुई. इस बातचीत में राहुल ने कोहली से कहा कि आप मैच को अंत तक लेकर जाइए मैं हिट कर रहा हूं. भारत को 60 गेंदों पर 65 रनों की दरकार थी. राहुल ने अगली 5 गेदों पर एक छक्का और एक चौका जड़कर कोहली के ऊपर से प्रेसर हटा दिया.
टीम इंडिया को 45 गेंदों पर 40 रनों की दरकार थी. और कोहली अपने शतक से 16 रन दूर थे. राहुल ने कोहली को स्ट्राइक दी. लेकिन जम्पा ने कोहली को लालचभरी गुगली डालकर छक्का मारने के लिए मजबूर किया. सिक्स के लिए शॉट खेलने गए कोहली कैच आउट हो गए. विराट आउट होकर पवेलियन जा रहे थे तभी नॉन स्ट्राइक पर खड़े राहुल ये कहते हैं, "मैं मार रहा था न".
— Drizzyat12Kennyat8 (@45kennyat7PM) March 4, 2025
कोहली के आउट होने से केएल राहुल तो निराश ही हुए साथ ही साथ गौतम गंभीर भी निराश हुए. क्योंकि विराट अपने 52वें इंटरनेशनल सेंचुरी से चूक गए थे. वह बड़े आराम से शतक पूरा कर सकते हैं.
मैच के बाद केएल राहुल ने बताया, "जब मैं मैदान पर आया और 10-12 गेंदें खेली तो मैंने उनसे कहा कि आपको अंत तक टिके रहना है. और मुझे हिट मारने की कोशिश करने दो या मुझे एक ओवर में एक मौका लेने दो. क्योंकि हमें केवल 6 रन प्रति ओवर की जरूरत थी. लेकिन उस विकेट पर 6 रन और 8-8.5 के बराबर लग रहे थे. इसलिए, आपको एक मौका और एक ओवर लेना था, एक चौका या एक छक्का."
राहुल ने आगे बताया, "मैंने उनसे कहा कि मैं ऐसा ही करूंगा और आप स्ट्राइक रोटेट क्यों नहीं करते. क्योंकि आप सेट बैटर हैं . यदि आप आउट हो जाते हैं तो दूसरा सेट बैटर आ जाता है तो यह और भी कठिन हो जाएगा. लेकिन उन्हें लगा कि हिट करना उनकी सीमा में था. लेकिन उन्होंने सही से टाइम नहीं किया."
विराट के आउट होने के बाद राहुल और पांड्या ने गेम को आगे बढ़ाया. पांड्या ने दो छक्के मारकर मैच को 100 फीसदी भारत के पक्ष में ला दिया. एक और छक्का मारकर पांड्या ने मैच को खत्म करना चाह रहे थे लेकिन वह आउट हो गए. इसके बाद केएल राहुल ने सिक्स लगाकर टीम इंडिया विजय बना दिया. राहुल ने 34 गेंदों पर नाबाद 42 रनों की पारी खेली.