एमएस धोनी-पोंटिंग नहीं! केएल राहुल ने इस खिलाड़ी को दुनिया का सबसे स्मार्ट कप्तान बताकर सभी को किया हैरान
राहुल, जो भारत के लिए चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में खेल रहे हैं और अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. उन्होंने दुनिया के सबसे स्मार्ट कप्तान के रूप में भारत के मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा का नाम लिया है.
KL Rahul: दुनिया में जब भी सबसे सफल कप्तानों की बात आती है, तो उसमें भारत के एमएस धोनी का नाम सबसे ऊपर आता है. तो वहीं ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग की गिनती भी विश्व के दिग्गज कप्तानों में की जाती है. ऐसे में जब राहुल से इसको लेकर सवाल किया गया कि दुनिया सबसे स्मार्ट कप्तान कौन है, तो उन्होंने एक खिलाड़ी का नाम लेकर सभी को हैरान कर दिया है.
राहुल, जो भारत के लिए चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में खेल रहे हैं और अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. उन्होंने दुनिया के सबसे स्मार्ट कप्तान के रूप में भारत के मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा का नाम लिया है. रोहित ने टीम इंडिया के लिए बहुत अधिक कप्तानी नहीं की है लेकिन उनका विंनिंग परसेंट सबसे बेहतरीन है. ऐसे में राहुल ने रोहित को दुनिया का सबसे स्मार्ट कप्तान बताया है.
केएल राहुल ने रोहित शर्मा का लिया नाम
हाल ही में राहुल ने ईएसपीएनक्रिकइंफो से बात करते हुए रोहित को दुनिया का सबसे स्मार्ट कप्तान बताया है. राहुल से सवाल किया गया कि दुनिया का सबसे स्मार्ट कप्तान कौन है? इस सवाल का जवाब देते हुए राहुल ने रोहित का नाम लिया और उन्हें दुनिया का सबसे स्मार्ट कप्तान बता दिया है. उन्होंने इस मौके पर एमएस धोनी, रिकी पोंटिंग और स्टीव वॉ जैसे दिग्गज कप्तानों का नाम नहीं लिया है.
चैंपियंस ट्रॉफी में भारत का शानदार प्रदर्शन
चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया ने रोहित शर्मा की कप्तानी में शानदार प्रदर्शन किया है और मेन इन ब्लू ने सेमीफाइनल के लिए भी क्वालीफाई कर लिया है. इसी के साथ अब रोहित की सेना की नजरें ट्रॉफी की जीत पर टिकी हुई हैं. इसस पहले टीम ने हिटमैन की अगुवाई में टी-20 वर्ल्ड कप 2024 को अपने नाम किया था. ऐसे में फैंस को भी उम्मीद है कि इस बार भी मेन इन ब्लू इसी तरह का कारनामा करेगी.
Also Read
- सचिन तेंदुलकर नहीं! रिकी पोंटिंग ने इस दिग्गज को बताया वनडे क्रिकेट के इतिहास का सबसे महान खिलाड़ी
- टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी ने चुनी भारत-पाकिस्तान की ODI की प्लेइंग-11, बाबर-रिजवान बाहर, जानें किसे मिली जगह
- 'पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी में खेलने लायक नहीं...' मेगा इवेंट से बाहर होने के बाद पूर्व भारतीय खिलाड़ी ने रिजवान एंड कंपनी को सुनाई खरी-खोटी