menu-icon
India Daily

Karnataka Ranji Team: कर्नाटक की रणजी टीम में केएल राहुल का नाम नहीं, 23 जनवरी से शुरू होने वाले मैच में नहीं खेलेंगे

कर्नाटक टीम के लिए विजय हजारे ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन करने वाले श्रेयस गोपाल को उप-कप्तान बनाया गया है. गोपाल ने इस ट्रॉफी में 18 विकेट लेकर अपनी गेंदबाजी की उत्कृष्टता साबित की है.

auth-image
Edited By: Reepu Kumari
Kl Rahul
Courtesy: Pinteres

Karnataka Ranji Team: भारत के अनुभवी बल्लेबाज केएल राहुल, जो हाल ही में कोहनी की चोट से उबर रहे हैं, उनको कर्नाटक की रणजी ट्रॉफी टीम में शामिल नहीं किया गया है.

अहम मैच 23 जनवरी से पंजाब के खिलाफ खेला जाएगा, लेकिन राहुल को इस मैच के लिए टीम में जगह नहीं दी गई है.

राहुल का आगामी कार्यक्रम

पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, केएल राहुल 30 जनवरी को हरियाणा के खिलाफ होने वाले कर्नाटक के अंतिम लीग मैच में टीम का हिस्सा बन सकते हैं. इसके बाद, उनका ध्यान 6 फरवरी से इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली तीन मैचों की घरेलू एकदिवसीय श्रृंखला और 19 फरवरी से आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी पर होगा, जिसमें वह भारतीय टीम का हिस्सा होंगे.

कर्नाटक की रणजी टीम की घोषणा

कर्नाटक की रणजी ट्रॉफी टीम की कप्तानी मयंक अग्रवाल करेंगे. टीम में प्रसिद्ध कृष्णा और देवदत्त पडीक्कल जैसे प्रमुख खिलाड़ी शामिल हैं. पडीक्कल ने हाल ही में विजय हजारे ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन करते हुए तीन मैचों में एक शतक और एक अर्धशतक बनाया था.

श्रेयस गोपाल बने उप-कप्तान

कर्नाटक टीम के लिए विजय हजारे ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन करने वाले श्रेयस गोपाल को उप-कप्तान बनाया गया है. गोपाल ने इस ट्रॉफी में 18 विकेट लेकर अपनी गेंदबाजी की उत्कृष्टता साबित की है.

कर्नाटक रणजी टीम

कर्नाटक की 16 सदस्यीय टीम में शामिल खिलाड़ी हैं;

  1. मयंक अग्रवाल (कप्तान)
  2. श्रेयस गोपाल (उप-कप्तान)
  3. देवदत्त पडीक्कल
  4. केवी अनीश
  5. आर स्मरण
  6. केएल श्रीजीत (विकेटकीपर)
  7. अभिनव मनोहर
  8. हार्दिक राज
  9. प्रसिद्ध कृष्णा
  10. वासुकी कौशिक
  11. अभिलाष शेट्टी
  12. यशोवर्धन परंतप
  13. निकिन जोस
  14. विद्याधर पाटिल
  15. सुजय सथेरी (विकेटकीपर)
  16. मोहसिन खान

यह टीम आगामी रणजी ट्रॉफी में कड़ी प्रतिस्पर्धा के लिए तैयार है और इस टीम की नजरें आगामी मैचों में विजय प्राप्त करने पर हैं.

(इस खबर को इंडिया डेली लाइव की टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की हुई है)