KL Rahul hugged Fan Viral Video: के एल राहुल. वहीं नाम जिसकी खूब फजीहत हुई थी. 19 नवंबर 2023 को. वो दिन था ODI विश्व कप की ट्रॉफी उठाने का. लेकिन ऐसा नहीं हो सका था. अहमदाबाद में जब भारत के सामने ऑस्ट्रेलिया हारा तो सबसे ज्यादा टारगेट केएल राहुल को किया गया. क्योंकि उनकी स्लो पारी के लिए लोग उन्हें इसका दोषी मानने लगे थे. उस दर्द को राहुल नहीं भूले थे. 15 महीने के दर्द को लेकर वो पिसते रहे थे. लेकिन जब 4 मार्च 2025 को दुबई के इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में उन्होंने छक्का मारकर ऑस्ट्रेलिया से उस हार का बदला लेकर उस जहर को खत्म कर दिया. छक्का लगाने के बाद राहुल को जरूरत थी कि कोई उन्हें गले लगाए. कुछ वैसा ही उनके फैन ने किया. सुरक्षा गार्ड को चकमा देकर फैन फील्ड के अदंर घुसा. जीत के आंसू लिए वह फील्ड पर पहुंचकर के राहुल को गले लगा लेता है. राहुल भी उसे हक कर लेते हैं.
दुबई में हुए मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया पहले बल्लेबाजी करते हुए 49.3 ओवर में 264 रन बनाकर ऑल आउट हो गई थी. 265 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने 48.1 ओवर में 267 रन बनाकर इस लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया. भारत की ओर से विराट कोहली ने सबसे ज्यादा 84 रन बनाए. श्रेयस ने 45 तो केएल राहुल ने नाबाद 42 रनों की पारी खेली.
If it was destined to be so, it was indeed beautifully crafted to make it happen in such a manner.
— Farzan Kawas Arjani (@SACHforever) March 4, 2025
The scars of 2023 may never be completely cleansed away, but this may just help him heal them a little bit.
KL Rahul and that roar within his soul. ❤️pic.twitter.com/U0jk5BT6IG
अब केएल राहुल का फैन को इस तरह से गले लगाने का वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो देखकर आपके भी आंखों में आंसू आ सकता है. क्योंकि वास्तव में यह वीडियो दिल जीत लेने वाला है. वनडे विश्व कप के फाइनल के घाव जो ताजा थे शायद अब वह धीरे-धीरे भर भी जाए. आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में पहुंचने के तुरंत बाद एक फैन ने राहुल को गले लगाकर शायद उस घाव पर मरहम लगा दिया.