menu-icon
India Daily

केएल राहुल और आथिया शेट्टी के घर आई लक्ष्मी, पहली बार बने माता-पिता

राहुल को DC के लिए LSG के खिलाफ सीजन के पहले मैच में डेब्यू करना था, लेकिन वह प्लेइंग XI में शामिल नहीं हुए. इससे उनके पहले बच्चे के जन्म की अटकलें तेज हो गई थीं. पिछले साल राहुल और अथिया ने अपनी प्रेग्नेंसी की पुष्टि की थी.

auth-image
Edited By: Sagar Bhardwaj
KL Rahul became father wife Athiya Shetty gave birth to a daughter

भारतीय क्रिकेटर केएल राहुल और बॉलीवुड अभिनेत्री अथिया शेट्टी ने पहली बार माता-पिता बनने की खुशखबरी साझा की है. यह घोषणा 2024 इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के दौरान दिल्ली कैपिटल्स (DC) और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के बीच चल रहे मुकाबले के बीच इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए की गई. उनकी बेटी का जन्म सोमवार, 24 मार्च को हुआ.

राहुल की DC डेब्यू में देरी

राहुल को DC के लिए LSG के खिलाफ सीजन के पहले मैच में डेब्यू करना था, लेकिन वह प्लेइंग XI में शामिल नहीं हुए. इससे उनके पहले बच्चे के जन्म की अटकलें तेज हो गई थीं. पिछले साल राहुल और अथिया ने अपनी प्रेग्नेंसी की पुष्टि की थी. दोनों ने जनवरी 2023 में शानदार समारोह में शादी की थी, जो कई सालों तक डेटिंग के बाद हुई. राहुल ने हाल ही में विशाखापत्तनम में DC कैंप जॉइन किया था, लेकिन वह मुंबई में प्रैक्टिस कर रहे थे.

IPL और चैंपियंस ट्रॉफी में प्रदर्शन
DC ने 2025 IPL मेगा ऑक्शन में राहुल को 14 करोड़ रुपये में खरीदा था. इससे पहले वह 2022 से 2024 तक LSG के पहले कप्तान रहे. इस महीने की शुरुआत में राहुल ने 2025 चैंपियंस ट्रॉफी में भारत को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई. टूर्नामेंट में वह भारत के पहले विकेटकीपर थे और चार मैचों में 140 रन बनाए, जिसमें ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल और फाइनल में निर्णायक पारियां शामिल थीं.

अगले मैच पर सस्पेंस
राहुल के DC कैंप में वापसी की तारीख अभी स्पष्ट नहीं है. अक्षर पटेल की कप्तानी वाली टीम का अगला मुकाबला 30 मार्च को सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ विशाखापत्तनम में होगा. फैंस उनकी वापसी का इंतजार कर रहे हैं.