KL Rahul ने मुंबई के इस एरिया में तलाशा नया ठिकाना, नए घर की कीमत होश उड़ा देगी!

KL Rahul: केएल राहुल टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं. वे श्रीलंका दौरे से टीम इंडिया में वापसी कर सकते हैं. इससे पहले वे अपने नए अपार्टमेंट को लेकर चर्चा में हैं. उन्होंने पत्नी के साथ मिलकर मुंबई के पाली हिल एरिया में एक 20 करोड़ का अपार्टमेंट खरीदा है. इस तरह वे अब कई बॉलीवुड सेलिब्रिटी के पड़ोसी बन गए हैं.

Twitter
India Daily Live

KL Rahul: टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज केएल राहुल इस वक्त चर्चा में हैं. 27 जुलाई से शुरू होने वाले श्रीलंका दौरे पर होने वाली वनडे सीरीज में उनकी वापसी हो सकती है. कहा तो ये भी जा रहा है कि अगर रोहित शर्मा इस सीरीज में नहीं खेले तो राहुल का कप्तान बनाया जा सकता है. इस सीरीज से पहले केएल राहुल और उनकी पत्नी अथिया शेट्टी ने मुंबई के पाली हिल इलाके में एक लग्जरी अपार्टमेंट खरीदा है, जिसकी कीमत 20 करोड़ बताई जा रही है.

एक्ट्रेस अथिया शेट्टी और उनके क्रिकेटर पति केएल राहुल का यह अपार्टमेंट 3,350 स्क्वायर फीट है, जो संधू पैलेस बिल्डिंग के दूसरे फ्लोर पर स्थित है. ये वही बिल्डिंग है, जिसमें कुल 18 फ्लोर हैं. खास बात ये है कि इसी इलाके में  मशहूर एक्टर आमिर खान भी रहते हैं, इस तरह वो आमिर के पड़ोसी भी बन गए हैं.

IndexTap.com से प्रॉपर्टी रजिस्ट्रेशन डॉक्युमेंट्स मिले हैं, जिनमें बताया गया है कि जिस बिल्डिंग में अपार्टमेंट मौजूद है, उसे BMC से पार्शियल ऑक्युपेशन सर्टिफिकेट मिला हुआ है.  अथिया और राहुल ने इस अपार्टमेंट के लिए 1.20 करोड़ रुपये की स्टांप ड्यूटी जबकि 30 हजार रुपए की रजिस्ट्रेशन फीस चुकाई है. इस बिल्डिंग के लिए चार पार्किंग हैं, 15 जुलाई को रजिस्ट्रेशन किया गया था.

पाली हिल में और किस-किस के घर?

पाली हिल...ये इलाका मुंबई का बेहद पॉश इलाका है. जिसमें बॉलीवुड के कई स्टार्स रहते हैं. हाल में यहां मौजूद दिलीप कुमार और आमिर खान जैसी मशहूर हस्तियों की संपत्तियों का पुनर्विकास चल रहा है. खास बात ये है कि पाली हिल एरिया में सलमान खान, शाहरुख खान, सैफ अली खान, तृप्ति डिमरी भी रहती हैं.

अथिया शेट्टी और राहुल की नेटवर्थ कितनी है?

अथिया और केएल राहुल दोनों बड़े चेहरा हैं. दोनों के पास 130 करोड़ रुपये की संपत्ति है. मुंबई में उनका एक आलीशान घर भी है. बेंगलुरु में भी इस कपल ने करोड़ों का घर ले रखा है. लग्जरी कारें भी हैं. जिनमें Lamborghini Huracán Spyder और Aston Martin DB11 जैसे नाम शामिल हैं. इन कारों की कीमत करोड़ों में है.