KL Rahul-Athiya Shetty: भारतीय क्रिकेटर केएल राहुल और बॉलीवुड अभिनेत्री अथिया शेट्टी ने हाल ही में अपनी बेटी के नाम का खुलासा किया है. इस प्यारे से जोड़े ने अपनी नन्ही परी का नाम इवारा विपुला राहुल रखा है. यह जानकारी अथिया शेट्टी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए साझा की.
अथिया ने बताया कि उनकी बेटी का नाम संस्कृत शब्द ‘इवारा’ से लिया गया है, जिसका अर्थ है ‘भगवान का उपहार’. यह नाम उन्होंने बहुत सोच-समझकर चुना है, जो उनके लिए आध्यात्मिक और भावनात्मक रूप से बहुत मायने रखता है.
बेटी के नाम का दूसरा भाग ‘विपुला’ उसकी नानी (अथिया की मां की मां) को सम्मान देने के लिए रखा गया है. यह नाम उनकी पारिवारिक परंपराओं और रिश्तों की अहमियत को दर्शाता है. नाम का आखिरी हिस्सा ‘राहुल’, बच्ची के पिता केएल राहुल के नाम से लिया गया है. इस तरह बेटी का नाम न सिर्फ सुंदर है, बल्कि यह परिवार के तीन पीढ़ियों को एक साथ जोड़ता है.
अथिया और राहुल ने अपनी बेटी के नाम का ऐलान राहुल के जन्मदिन, 18 अप्रैल को किया. इस दिन राहुल ने अपना 32वां जन्मदिन मनाया, और यह खास मौका और भी यादगार बन गया. बता दें कि केएल राहुल और अथिया शेट्टी ने मार्च 2025 की शुरुआत में अपनी बेटी का स्वागत किया था. बेटी के जन्म के चलते राहुल इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के पहले मुकाबले में नहीं खेल पाए थे. उन्होंने 24 मार्च को इंस्टाग्राम पर इस खुशखबरी को साझा किया था.
केएल राहुल की क्रिकेट में फॉर्म शानदार रही है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया, हालांकि टीम जीत नहीं सकी. इसके बावजूद उन्होंने अपना आत्मविश्वास बनाए रखा और चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 में भारत को कई मैच जिताए. आईपीएल 2025 में राहुल दिल्ली कैपिटल्स की ओर से खेल रहे हैं और उन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ दमदार प्रदर्शन किया. उनकी धमाकेदार पारी और जीत के जश्न ने फैंस का दिल जीत लिया.
राहुल और अथिया की जिंदगी में अब नन्ही इवारा के आने से एक नया अध्याय शुरू हो गया है. फैंस इस जोड़ी को शुभकामनाएं दे रहे हैं और इस नन्ही परी के उज्ज्वल भविष्य की कामना कर रहे हैं.