KKR Won IPL 2024: 10 साल के बाद KKR फिर IPL की चैंपियन बन गई है. चेन्नई के चेपॉक मैदान पर रविवार को खेले गए फाइनल मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 8 विकेट से हराया है. इसके बाद से ही कोलकाता शहर के साथ देशभर में फैन्स के बीच जश्न चल रहा है. दूसरी ओर पश्चिम बंगाल में रेमल तूफान का अलर्ट है. इन दोनों स्थितियों के बीच पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने टीम को बधाई देते हुए आम लोगों से खास अपील की है.
कोलकाता नाइट राइडर्स ने फाइनल मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद को 8 विकेट से हराते हुए लीग में तीसरी बार चैंपियन बनी है. ये खिताब टीम ने 10 साल बाद हासिल किया है. इससे पहले वो 2014 में चैंपियन बनी थी. चेपॉक मैदान में हैदराबाद ने टॉस जीतकर बैटिंग की और 18.3 ओवर में 113 रन पर ऑलआउट हो गई. टारगेट का पीछा करते हुए कोलकाता ने महज 10.3 ओवर में 2 विकेट के साथ जीत को हासिल कर लिया.
एक तरफ टीम के जीत से कोलकाता में जश्न का माहौल है. दूसरी तरफ रेमल तूफान का अलर्ट है. बंगाल की खाड़ी से उठा तूफान का बांग्लादेश बंगाल के सीमावर्ती इलाकों से टकरा गया है. अनुमान का ही इसके चरम पर 110-120 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती है. इसे लेकर NDRF और SDRF की टीम सतर्क हैं. ऐसे में राज्य की मुख्यमंत्री ने बधाई के साथ लोगों को सतर्क किया है.
ममता बनर्जी ने टीम की जीत पर बधाई दी. उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा 'कोलकाता नाइट राइडर्स की जीत ने पूरे बंगाल में जश्न का माहौल बना दिया है. मैं रिकॉर्ड तोड़ प्रदर्शन के लिए खिलाड़ियों, सहयोगी स्टाफ और फ्रेंचाइजी को व्यक्तिगत रूप से बधाई देती हूं. आने वाले समय में ऐसी और भी शानदार जीत मिलती रहे.'
Kolkata Knight Riders' win has brought about an air of celebration all across Bengal.
— Mamata Banerjee (@MamataOfficial) May 26, 2024
I would like to personally congratulate the players, the support staff and the franchise for their record breaking performance in this season of the IPL.
Wishing for more such enchanting…
चूंकि कोलकाता को जीत रेमल तूफान के अलर्ट के बीच मिली है. ऐसे में ममता बनर्जी ने लोगों से सतर्क रहने कहा है. एक अन्य सोशल मीडिया पोस्ट में उन्होंने लिखा 'घर पर रहें और सुरक्षित रहें. हम (सरकार) आज और हमेशा आपके साथ हैं. यह तूफान भी गुज़र जाएगा.'
Stay home and stay safe. We are there for you, today and always. This storm shall pass too.
— Mamata Banerjee (@MamataOfficial) May 26, 2024
कोलकाता नाइट राइडर्स ने हैदराबाद को 8 विकेट से हराकर धोनी के गढ़ में परचम लहरा दिया है. कोलकाता के लिए वेंटकेश अय्यर ने 26 गेंदों पर 52 रन बनाए. रहमानुल्लाह गुरबाज ने 32 गेंद में 39 रन बनाए. गेंदबाजी में आंद्रे रसेल ने शानदार प्रदर्शन कर 3 विकेट चटकाए. वहीं SRH के कप्तान पैट कमिंस ने सबसे ज्यादा 20 रनों की पारी खेली थी.