menu-icon
India Daily

KKR vs RCB: कोलकाता के खिलाफ बल्ले से रनों की बरसात करते हैं विराट कोहली, हैरान करने वाले हैं आंकड़े

KKR vs RCB: दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली अब आईपीएल के 18वें सीजन में धमाल मचाने को तैयार हैं. कोहली ने कोलकाता के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया है और वे इस टीम के खिलाफ शतक भी जड़ चुके हैं. विराट ने केकेआर के खिलाफ अब तक कुल 31 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 38.48 की औसत और 132.14 की स्ट्राइक रेट के साथ 962 रन बनाए हैं.

auth-image
Edited By: Praveen
Virat Kohli
Courtesy: Social Media

KKR vs RCB: दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली अब आईपीएल के 18वें सीजन में धमाल मचाने को तैयार हैं. कोहली ने आईपीएल में लगभग हर सीजन में अपनी टीम के लिए शानदार खेल  दिखाया है और इस बार भी वे अपने इसी कारनामे को जारी रखना चाहेंगे. आईपीएल 2025 का ओपनर मैच कोलकाता और बेंगलुरु के बीच खेला जाना है. इस मुकाबले में कोहली अपनी टीम के लिए पारी की शुरुआत करते हुए नजर आने वाले हैं.

विराट ने आईपीएल में लगभग सभी टीमों के खिलाफ खूब रन बनाए हैं. इसी कड़ी में केकेआर की टीम भी शामिल है और उनका बल्ला नाइट राइडर्स के खिलाफ खूब चलता है. कोहली ने कोलकाता के खिलाफ आईपीएल में एक शतक भी लगाया है और ये सेंचुरी उन्होंने ईडन गार्डन में ही लगाई थी. ऐसे में हम यहां पर कोहली के कोलकाता के खिलाफ आंकड़ों पर नजर डालने वाले हैं.

विराट कोहली का कोलकाता के खिलाफ शानदार प्रदर्शन

कोहली ने कोलकाता के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया है और वे इस टीम के खिलाफ शतक भी जड़ चुके हैं. विराट ने केकेआर के खिलाफ अब तक कुल 31 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 38.48 की औसत और 132.14 की स्ट्राइक रेट के साथ 962 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से एक शतक और 6 अर्धशतक निकले हैं. कोहली अपने इसी प्रदर्शन को आईपीएल 2025 में भी रखना चाहेंगे.

KKR के खिलाफ ईडन गार्डन में विराट कोहली का रिकॉर्ड

ईडन गार्डन में भी कोहली का बल्ला हल्ला बोलता है. उन्होंने इस मैदान पर केकेआर के खिलाफ कुल 12 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उनके नाम पर 37.10 की औसत के साथ 371 रन दर्ज हैं. इस दौरान दाएं हाथ के बल्लेबाज ने एक शतक और एक अर्धशतक लगाया है.

विराट बना सकते हैं रिकॉर्ड

अगर कोहली कोलकाता के खिलाफ 38 रन बना लेते हैं, तो वे इस टीम के खिलाफ आईपीएल में 1000 रन पूरे कर सकते हैं. ऐसे में कोहली के फैंस चाहेंगे कि वे एक बड़ी पारी खेलें और टीम को सीजन में अच्छी शुरुआत दिलाएं.

Topics