menu-icon
India Daily

KKR vs RCB: Sunil Narine के पास महारिकॉर्ड बनाने का सुनहरा मौका, क्रिकेट के इतिहास में एक ही खिलाड़ी कर पाया है ऐसा कारनामा

KKR vs RCB Sunil Narine: केकेआर के धाकड़ ऑलराउंडर सुनील नारायण के पास आज एक महारिकॉर्ड बनाने का मौका है. 3 छक्के मारते ही वह रिकॉर्ड बुक में अपना नाम दर्ज करा लेंगे.

auth-image
Edited By: Gyanendra Tiwari
KKR vs RCB Sunil Narine close to 100 hundred record with hundred wickets in IPL Dream 11 Ravindra Ja
Courtesy: Social Media

KKR vs RCB Sunil Narine: आईपीएल में एक से एक बड़े-बड़े इतिहास बनते रहते हैं. आज यानी 22 मार्च 2025 से आईपीएल के 18वें सीजन का आगाज होगा. इस सीजन का पहला मैच Kolkata Knight Riders और Royal Challengers Bengaluru के बीच ईडन गार्डन में खेला जाएगा. इस मुकाबले में केकेआर के धांसू ऑल राउंडर सुनील नारायण के पास एक महारिकॉर्ड बनाने का मौका है.

सुनील नारायण ने आईपीएल की 110 पारियों में 97 सिक्स जड़े हैं. वह छक्कों का शतक पूरा करने से मात्र 3 कदम दूर है. बल्ले से जादू दिखाने वाले नारायण गेंदबाजी में कम नहीं है. अगर आज वह 3 छक्के लगा लेते हैं तो आईपीएल इतिहास में 100 छक्के और 100 विकेट लेने वाले वह दूसरे खिलाड़ी बन जाएंगे. इससे पहले रविंद्र जडेजा ऐसा कारनाम कर चुके हैं. 

3 छक्के लगाकर सुनील नारायण बनाएंगे महारिकॉर्ड

आईपीएल के इतिहास में 100 छक्के और 100 विकेट  लेने का कारनाम सिर्फ जडेजा ने किया है. रविंद्र जडेजा आईपीएल में अब तक 160 विकेट चटका चुके हैं. इसके साथ उनके बल्ले से 107 छक्के भी निकल चुके हैं. 

सुनील नारायण ने आईपीएल की 175 पारियों में 180 विकेट चटकाए हैं. विकेट चटकाने के मामले में वह विदेशी खिलाड़ियों की लिस्ट में वह 5वें नंबर पर हैं. 

आईपीएल 2024 में सुनील नारायण ने बैट और गेंद से धमाकेदार प्रदर्शन किया था. केकेआर को चैंपियन बनाने में उनका अहम योगदान था. सुनील ने आईपीएल 2024 में 15 मैचों में 180.74 की स्ट्राइक रेट से 488 रन बनाए थे. वहीं, गेंदबाजी में भी उन्होंने कमाल का प्रदर्शन किया था. सुनील ने आईपीएल 2024 में 17 विकेट चटकाए थे.  

KKR Vs RCB में कौन भारी?

आईपीएल में अब तक दोनों टीमें एक दूसरे के खिलाफ 34 बार आमने-सामने आ चुकी हैं. इनमें से 20 बार कोलकाता ने बेंगलुरु को पटखनी दी है तो 14 मुकाबले में ही विराट की आरसीबी फतेह हासिल कर पाई है. 

Topics