देश के फिलहाल आईपीएल की धूम है. लंबे इंतजार के बाद इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 का आगाज होने जा रहा है. पहला मैच 22 मार्च को कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेला जाएगा. आईपीएल के 18वें सीजन का पहला मुकाबला मौजूदा चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जाएगा.
ईडन गार्डन्स हमेशा से केकेआर के लिए भाग्यशाली साबित हुआ है, और इस बार भी टीम अपने फैंस को जीत का तोहफा देने की पूरी कोशिश करेगी. ईडन गार्डन्स में शनिवार को होने वाला आईपीएल 2025 का पहला मैच बेहद खास है. दोनों टीमें पूरे 17 साल के बाद आईपीएल के किसी सीजन के पहले मैच में टकरा रही हैं.
विराट कोहली के लिए खास मौका
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की तरफ से सबकी निगाहें एक बार फिर विराट कोहली पर टिकी होंगी. अगर कोहली इस मैच में 38 रन बनाने में सफल होते हैं, तो वह एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे. कोहली अगर इस मैच में ये 38 रन बना लेते हैं तो उनके कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 1000 रन पूरे हो जाएंगे. कोहली के आईपीएल में कोलकाता के खिलाफ 31 पारियों में 962 रन हैं.
आईपीएल 2025: रोमांचक सीजन की शुरुआत
इस सीजन में कई नई चीजें देखने को मिल सकती हैं, जिनमें युवा खिलाड़ियों का प्रदर्शन, टीमों की रणनीतियां और कुछ अनदेखे ट्विस्ट शामिल होंगे. फैंस के लिए यह सीजन बेहद रोमांचक रहने वाला है, क्योंकि हर टीम खिताब जीतने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन देगी.