menu-icon
India Daily

KKR Vs PBKS: गार्डन में छा गए 'गंभीर के लड़ाके', नरेन और फिलिप के बल्ले ने मचा दी तबाही

KKR Vs PBKS: कोलाकाता नाइटराइडर्स के बल्लेबाजों ने आज फिर ईडन गार्डन में तूफान ला दिया है. पहले बल्लेबाजी करेत हुए टी ने पंजाब को 262 रनों का लक्ष्य दिया है.

auth-image
Edited By: India Daily Live
KKR Vs PBKS

KKR Vs PBKS: आईपीएल 2024 का 42वां मैच खेला जा रहा है. कोलकाता ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पहाड़ जैसा लक्ष्य खड़ा कर दिया है. केकेआर की टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 261 रन बना दिए. आज फिर गंभीर के लड़ाकों ने अपने बल्ले से तबाही ला दी.

पारी की शुरुआत करने उतरे नरेन और फिलिप के बल्ले ने आज कहर बरपाया. दोनों ने पहले विकेट के लिए 10.2 ओवर में 138 रनों की लंबी साझेदारी कर दी.

नरने और फिलिप का बोला बल्ला

सुनील नरेन ने 32 गेंदों पर 71 रनों की पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी में 9 चौके और 4 छक्के जड़े. वहीं, उनका साथ देने आए फिलिफ साल्ट ने 37 गेंदों पर तूफानी पारी खेलेत हुए 75 रन बनाए. उन्होंने 6 चौके और 6 छक्के जमा दिए.

इन दोनों बल्लेबाजों के अलावा वेंटकेश अय्यर ने भी अपनी बल्लेबाजी का लोहा मनवाया. उन्होंने 23 गेंदों पर 39 रन बनाए. वेंटकेश ने 23 गेंदों पर 39 रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी में 3 चौके और 2 छक्के लगाए.

आंद्रे रसेल ने 12 गेंदों पर 24 रन बनाए. उन्होंने 2 छक्के और 2 चौके लगाए. कप्तान श्रेयस अय्यर ने भी 10 गेंदों पर 28 रनों की पारी खेली. अय्यर ने 3 छक्के और 1 चैका लगाया.

पंजाब की ओर से अर्शदीप सिंह ने 2 विकेट चटकाएं. वहीं, राहुल चाहर, सैम करन, हर्षल पटेल ने एक-एक विकेट लिए. 

250 से अधिक का स्कोर

इस मैच में कई रिकॉर्ड बनें. एक बार फिर से आईपीएल में 250 के ऊपर रन बने. अब तक 8 बार ऐसा हो चुका है जब किसी टीम ने 250 के ऊपर रन बनाए.  

  • 287/3 - एसआरएच बनाम आरसीबी, बेंगलुरु, 2024
  • 277/3 - एसआरएच बनाम एमआई, हैदराबाद, 2024
  • 272/7 - केकेआर बनाम डीसी, विशाखापत्तनम, 2024
  • 266/7 - एसआरएच बनाम डीसी, दिल्ली, 2024
  • 263/5 - आरसीबी बनाम पीडब्ल्यूआई, बेंगलुरु, 2013
  • 261/6 - केकेआर बनाम पीबीकेएस, कोलकाता, 2024
  • 262/7 - आरसीबी बनाम एसआरएच, बेंगलुरु, 2024
  • 257/5 - एलएसजी बनाम पीबीकेएस, मोहाली, 2023

पंजाब के सबसे महंगे बॉलर

  • 0/66 - मुजीब उर रहमान बनाम एसआरएच, हैदराबाद, 2019
  • 1/66 - अर्शदीप सिंह बनाम एमआई, मोहाली, 2023
  • 1/65 - संदीप शर्मा बनाम एसआरएच, हैदराबाद, 2014
  • 0/62 - माइकल नेसर बनाम आरसीबी, मोहाली, 2013
  • 1/60 - सैम कुरेन बनाम केकेआर, कोलकाता, 2024