Venkatesh Iyer Marriage: टीम इंडिया से बाहर चल रहे स्टाल ऑलराउंडर वेंकटेश अय्यर 2 जून को शादी के बंधन में बंध गए हैं. उन्हें अपनी मंगेतर श्रुति रघुनाथन से शादी रचा ली है. दोनों ने परिवार और कुछ खास दोस्तों के बीच 7 फेरे लिए, जिसकी फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हैं. यह शादी साउथ इंडियन स्टाइल में हुई, जिसमें दोनों ने पारंपरिक परिधान पहने नजर आए.
Also Read
Varun Chakravarthy at Venkatesh Iyer's wedding.
— KnightRidersXtra (@KRxtra) June 2, 2024
Two Champions of KKR. 💜 pic.twitter.com/UwnWMLl8Kw
वायरल हुई फोटो में वेंकटेश अपनी वाइफ श्रुति को माला पहनाते नजर आ रहे हैं. शादी के लिए श्रुति ने जटलि सुनहरी कढ़ाई वाली नीली साढ़ी पहनी थी, जबकि वेंकटेश पारंपरिक परिधान में दिखे. जैसे ही यह फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुईं तो फैंस ने बधाई की बारिश कर दी. इस शादी में वेंकटेश अय्यर के दोस्त वरुण चक्रवर्ती भी शामिल है, यह दोनों खिलाड़ी आईपीएल में केकेआर टीम का हिस्सा हैं.
नवंबर 2023 में हुई थी सगाई
वेंकटेश अय्यर ने पिछले साल यानी 2023 के नवंबर में श्रुति रघुनाथन से इंगेजमेंट की थी, जिसकी फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की गई थीं. दोनों ने फैसला किया था कि आईपीएल 2024 के बाद शादी करेंगे. लिहाजा अब जब आईपीएल 2024 खत्म हो गया है और अय्यर की टीम केकेआर चैंपियन भी बन गई तो दोनों ने 7 फेरे ले लिए हैं.
श्रुति रघुनाथन कौन हैं?
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, श्रुति रघुनाथन बेंगलुरु में लाइफस्टाइल इंटरनेशनल प्राइवेट लिमिटेड में मर्चेंडाइज प्लानर के तौर पर काम करती हैं. उन्होंने पीएसजी कॉलेज ऑफ आर्ट्स एंड साइंस से बीकॉम की डिग्री हासिल की है. इसके अलावा श्रुति ने नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी (निफ्ट) से फैशन मैनेजमेंट में मास्टर डिग्री हासिल की हुई है. वे खूबसूरती के मामले में कई एक्ट्रेस को मात देती हैं.
Venkatesh Iyer gets married to Shruti.
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) June 2, 2024
- Many congratulations to both of them! 👌❤️ pic.twitter.com/hojncB2SZF
KKR को चैंपियन बनाया था
आईपीएल 2024 में केकेआर को चैंपियन बनाने में वेंकटेश अय्यर ने अहम योगदान भी दिया था. इस सीजन उनके बल्ले से 15 मैचों में 270 रन निकले थे. उनका औसत 46.25 जबकि स्ट्राइक रेट 158.79 का रहा था. आईपीएल में अय्यर अब तक 50 मैच खेल चुके हैं, जिनमें उनके नाम 1326 रन बनाए हैं.