menu-icon
India Daily

IPL 2025: KKR को लगा तगड़ा झटका, रॉकेट की स्पीड से गेंद फेंकने वाला गेंदबाज हुआ बाहर, Chetan Sakariya को मिला मौका

Umran Malik ruled out of IPL 2025: आईपीएल 2025 शुरू होने में कुछ ही दिन बाकी है उससे पहले कोलकाता नाइट राइडर्स को बड़ा झटका लगा है.

auth-image
Edited By: Gyanendra Tiwari
KKR sign Chetan Sakariya as replacement for Umran Malik IPL 2025
Courtesy: Social Media

Umran Malik ruled out of IPL 2025: आईपीएल शुरू होने से पहले कोलकाता नाइट राइडर्स को बड़ा झटका लगा है. उमरान मलिक चोट के चलते पूरे सीजन से बाहर हो चुके हैं. कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने आईपीएल 2025 सीजन के लिए उमरान मलिक के स्थान पर चेतन सकारिया को अपनी टीम में शामिल किया है. उमरान मलिक को केकेआर ने 75 लाख रुपये में खरीदा था. केकेआर ने रविवार 16 मार्च को इसकी जानकारी दी. 

चेतन सकारिया कोलकाता नाइट राइडर्स से जुड़े

27 साल के चेतन सकारिया को कोलकाता नाइट राइडर्स ने अपनी टीम के साथ जोड़ लिया है.  केकेआर ने पिछले साल अपने आईपीएल विजेता सत्र से पहले टीम में चुना था. हालांकि, पिछले सीजन उन्हें एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला था. अब उनकी जगह चेतन सकारिया को KKR ने 75 लाख रुपये की कीमत पर साइन किया है.

चेतन सकारिया ने अब तक आईपीएल के तीन सत्रों (2021-2023) में 19 मैचों खेले हैं  और उन्होंने 20 विकेट हासिल किए हैं. उनका इकॉनमी रेट 8.43 है. उन्होंने राजस्थान रॉयल्स के लिए आईपीएल में डेब्यू किया था और फिर 2022 में दिल्ली कैपिटल्स में शामिल हो गए थे. टी20 मैचों में, उन्होंने 46 मुकाबलों में 65 विकेट लिए हैं और उनका इकॉनमी रेट 7.69 रहा है.

उमरान मलिक ने केकेआर के साथ जुड़ने की अपनी खुशी व्यक्त की थी और उनके गेंदबाजी कोच भरत अरुण के साथ काम करने की इच्छा जताई थी. उन्होंने टाइम्स ऑफ इंडिया से कहा था, "मैं इस सीजन के लिए केकेआर से जुड़कर बहुत खुश हूं. मैं केकेआर की जर्सी पहनने के लिए बहुत उत्साहित हूं. मुझे विश्वास है कि वे इस सीजन में एक और खिताब जीतेंगे. इस अवसर के लिए मैं उनका आभारी हूं."

केकेआर ने आईपीएल शुरू होने से पहले बदली रणनीति

उमरान मलिक की चोट के कारण केकेआर को अपने टीम में बदलाव करने की आवश्यकता पड़ी. चेतन सकारिया का चयन एक महत्वपूर्ण कदम साबित हो सकते हैं. क्योंकि वह एक अनुभवी और प्रभावशाली तेज गेंदबाज हैं. उनकी वापसी से केकेआर की गेंदबाजी लाइनअप को मजबूती मिलेगी. उम्मीद की जा रही है कि चेतन सकारिया अपने प्रदर्शन से टीम में अहम योगदान देंगे और KKR के खिताबी दावेदार बनने की उम्मीदों को और बढ़ाएंगे.

Topics