KKR IPL 2025 Full Schedule: टूर्नामेंट से पहले जानें कोलकाता कब और कहां खेलेगी मुकाबला, वेन्यू से लेकर टाइमिंग तक जानें A टू Z डिटेल्स

KKR IPL 2025 Full Schedule: आईपीएल 2025 की शुरुआत 22 मार्च से होगी और पहले मैच में डिफेंडिंग चैंपियन केकेआर और आरसीबी की टीमें आमने-सामने होंगी. हम इस आर्टिकल के माध्यम से कोलकाता के मैच वेन्यू और स्थान को लेकर जानकारी देने वाले हैं. इसमें हम उनके पूरे स्क्वाड पर भी नजर डालने वाले हैं.

Social Media

KKR IPL 2025 Full Schedule: आईपीएल 2025 की शुरुआत 22 मार्च से होगी और पहले मैच में डिफेंडिंग चैंपियन केकेआर और आरसीबी की टीमें आमने-सामने होंगी. कोलकाता ने पिछले सीजन शानदार खेल दिखाया था और इसी वजह से चैंपियन बनी थी. हालांकि, नए सीजन की शुरुआत से पहले उन्होंने नीलामी में चैंपियन बनाने वाले कप्तान श्रेयस अय्यर को रिलीज कर दिया था. इसके बाद अय्यर को पंजाब ने 26.75 करोड़ रूपए में अपनी टीम के साथ जोड़ा.

कोलकाता ने अय्यर को रिलीज करने के बाद अनुभवी बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे को टीम में शामिल किया. रहाणे ही इस बार टीम की कप्तानी करते हुए नजर आने वाले हैं. ऐसे में हम इस आर्टिकल के माध्यम से कोलकाता के मैच वेन्यू और स्थान को लेकर जानकारी देने वाले हैं. इसमें हम उनके पूरे स्क्वाड पर भी नजर डालने वाले हैं.

KKR का पूरा स्क्वाड

रिंकू सिंह (बरकरार), रोवमैन पॉवेल, अंगकृष रघुवंशी, मनीष पांडे, लवनिथ सिसौदिया, अजिंक्य रहाणे, क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर (स्पीड), आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, रमनदीप सिंह, अनुकूल रॉय, मोइन अली, वरुण चक्रवर्ती, मयंक मारकंडे, हर्षित राणा, वैभव अरोड़ा, एनरिक नॉर्टजे , स्पेंसर जॉनसन, उमरान मलिक.

कब और किस टीम के खिलाफ कोलकाता खेलेगी मुकाबला

डेट

समय

बनाम

वेन्यू

22 मार्च

7:30 सायं

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु

कोलकाता

26 मार्च

7:30 सायं

राजस्थान रॉयल्स

गुवाहाटी

31 मार्च

7:30 सायं

मुंबई इंडियंस

मुंबई

3 अप्रैल

7:30 सायं

सनराइजर्स हैदराबाद

कोलकाता

6 अप्रैल

3:30 अपराह्न

लखनऊ सुपर जायंट्स

कोलकाता

11 अप्रैल

7:30 सायं

चेन्नई सुपर किंग्स

चेन्नई

15 अप्रैल

7:30 सायं

पंजाब किंग्स

नया चंडीगढ़

21 अप्रैल

7:30 सायं

गुजरात टाइटन्स

कोलकाता

26 अप्रैल

7:30 सायं

पंजाब किंग्स

कोलकाता

29 अप्रैल

7:30 सायं

दिल्ली कैपिटल्स

दिल्ली

4 मई

7:30 सायं

राजस्थान रॉयल्स

कोलकाता

7 मई

7:30 सायं

चेन्नई सुपर किंग्स

कोलकाता

10 मई

3:30 अपराह्न

सनराइजर्स हैदराबाद

हैदराबाद

17 मई

7:30 सायं

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु

बेंगलुरु