LSG Vs KKR: यूपी की राजधानी में अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में आईपीएल 2024 का 54वां मुकाबला लखनऊ सुपरजायंट्स लखनऊ और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला गया. इस मुकाबले में नवाबों की नवाबी नहीं चली. उन्हें कोलकाता के शेरों से 98 रनों की करारी शिकस्त मिली.
High-Fives in the @KKRiders camp 🙌
— IndianPremierLeague (@IPL) May 5, 2024
With that they move to the 🔝 of the Points Table with 16 points 💜
Scorecard ▶️ https://t.co/CgxfC5H2pD#TATAIPL | #LSGvKKR pic.twitter.com/0dUMJLasNQ
लखनऊ की ओर से कप्तान के एल राहुल और अर्शीन कुलकर्णी पारी की शुरुआत करने उतरे. शुरुआत सही नहीं रही. दूसरे ओवर की आखिरी गेंद पर अर्शीन को स्टार्क ने रमन दीप के हाथों कैच कराकर वापस पवेलियन भेज दिया.
कप्तान राहुल भी ज्यादा देर तक टिक सके. 8वें ओवर की तीसरी गेंद पर 21 गेंदों पर 25 रन बनाकर चलते बने. मार्कस स्टॉयनिस ने पारी को संभालने की कोशिश की लेकिन वो भी ज्यादा देर तक नहीं टिक पाए. उन्होंने 21 गेंदों पर 36 रनों की पारी खेली.
स्टॉयनिस के आउट होते ही लखनऊ की टीम ताश के पत्तों की तरह बिखर गई. लखनऊ के बल्लेबाज आते गए और जाते गए. और इसी तरह लखनऊ की पूरी टीम 16.1 ओवर में ऑल आउट हो गई.
कोलकाता के वरुण चक्रवर्ती , हर्षित राणा और आंद्रे रसेल के तूफान के आगे लखनऊ का एक भी बल्लेबाज टिक नहीं पाया. वरुण ने चक्रव और हर्षित राणा ने 3-3 विकेट, रसेल ने 2 तो मिचेल स्टार्क और सुनील नरेन ने एक-एक विकेट चटकाए.
कोलकाता की ओर से आज एक बार फिर से नरेन का बल्ला गरजा. उन्होंने 39 गेंदों पर 6 चौके और 7 छक्कों की मदद से 81 रनों की पारी खेली. उनके अलावा साल्ट ने 14 गेंदों पर 5 चौके और 1 छक्के की मदद से 32 रन बनाए.
SAILING AWAY ⛵️
— IndianPremierLeague (@IPL) May 5, 2024
Sunil Narine's fabulous run continues with another stroke full FIFTY 💥
He also crosses the 4️⃣0️⃣0️⃣- run mark for the first time in #TATAIPL 👏👏
Watch the match LIVE on @JioCinema and @StarSportsIndia 💻📱#LSGvKKR | @KKRiders pic.twitter.com/Iw1aeFz9nQ
अंग ऋषि रघुवंशी ने भी 26 गेंदों पर 32 रनों की पारी खेली. अंत में रमन दीप ने 6 गेंदों पर 3 छक्के और 1 चौके की मदद से 25 रन कूट डाले, जिसकी बदौलत केकेआर 235 के स्कोर तक पहुंच सकी.