menu-icon
India Daily

हॉकी कैप्टन हरमनप्रीत और हाई जंपर प्रवीण कुमार समेत 30 खिलाड़ियों को मिलेगा खेल रत्न, आर अश्विन और मनु भाकर का नाम गायब?

Khel Ratna Award : पेरिस ओलंपिक 2024 में भारतीय पुरुष हॉकी टीम को कांस्य पदक दिलाने वाले हरमनप्रीत सिंह के नाम की सिफारिश देश के सर्वोच्च खेल सम्मान मेजर ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार के लिए की गई है.

auth-image
Edited By: Gyanendra Tiwari
Khel Ratna Award for Harmanpreet Manu Bhaker and Aswin name not in list
Courtesy: Social Media

Khel Ratna Award : भारत में खेलों के क्षेत्र में उत्कृष्टता को मान्यता देने के लिए हर साल राष्ट्रीय खेल पुरस्कार दिए जाते हैं. इस वर्ष के खेल रत्न पुरस्कार में भारतीय हॉकी टीम के कप्तान हरमनप्रीत सिंह और पैरा एथलीट प्रवीण कुमार समेत 30 खिलाड़ियों को खेल रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा . हालांकि, हाल ही में क्रिकेट से संन्यास लेने वाले महान स्पिनर आर अश्विन का नाम इस लिस्ट में शामिल है या नहीं अभी इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है. क्योंकि खेल रत्न पुरस्कार के लिए उनके नाम की भी चर्चा थी. 

भारतीय हॉकी टीम के कप्तान हरमनप्रीत सिंह को 2024 के पेरिस ओलंपिक्स में शानदार प्रदर्शन के लिए खेल रत्न अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा. उनके नेतृत्व में भारतीय हॉकी टीम ने 2024 पेरिस ओलंपिक में कांस्य पदक जीता था. हरमनप्रीत की कड़ी मेहनत और नेतृत्व क्षमता ने भारतीय हॉकी को नई ऊंचाइयों तक पहुँचाया है, और इस पुरस्कार के लिए उनकी सिफारिश पूरी तरह से उचित मानी जा रही है.

प्रवीण कुमार को भी मिलेगा खेल रत्न

2024 पेरिस पैरा ओलंपिक्स में पुरुषों के हाई जंप T64 वर्ग में एशियाई रिकॉर्ड के साथ स्वर्ण पदक जीतने वाले प्रवीण कुमार को भी खेल रत्न से सम्मानित किया जाएगा. प्रवीण कुमार का यह प्रदर्शन भारत के पैरा एथलीट्स के लिए एक प्रेरणा है और इस पुरस्कार से उनकी कड़ी मेहनत और समर्पण को मान्यता मिलेगी.

राष्ट्रीय खेल पुरस्कार समिति की बैठक में 30 नामों की सिफारिश

राष्ट्रीय खेल पुरस्कार समिति की बैठक हाल ही में आयोजित की गई थी, जिसमें कई अन्य खिलाड़ियों को भी पुरस्कारों के लिए नामांकित किया गया. 2024 में 30 खिलाड़ियों को अर्जुन पुरस्कार मिलेगा, जिनमें से 17 सामान्य खेलों के खिलाड़ी होंगे और 13 पैरा एथलीट्स को भी सम्मानित किया जाएगा. ये पुरस्कार पैरा एथलीट्स के लिए खासतौर पर महत्वपूर्ण हैं, क्योंकि 2024 पेरिस पैरा ओलंपिक्स में भारत ने कुल 29 पदक जीते थे, जिसमें 7 स्वर्ण, 9 रजत और 13 कांस्य शामिल हैं.

मनु भाकर और आर अश्विन का नाम गायब

एक दिलचस्प पहलू यह है कि ओलंपिक में दो पदक जीतने वाली शूटर मणु भाकर का नाम खेल रत्न पुरस्कार के लिए सिफारिशों में शामिल नहीं किया गया है. खेल मंत्रालय के अधिकारियों का कहना है कि मणु ने इस पुरस्कार के लिए आवेदन नहीं किया था, जबकि मणु के परिवार के करीबी सूत्रों का दावा है कि उन्होंने आवेदन किया था. इसके अलावा, रविचंद्रन अश्विन का नाम भी खेल रत्न की सिफारिशों में नहीं है, जिससे क्रिकेट जगत में हलचल मच गई है.

रविचंद्रन अश्विन ने हाल ही में भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट श्रृंखला के तीसरे मैच के बाद अपने क्रिकेट करियर से संन्यास की घोषणा की. अश्विन के नाम से जुड़ी उपलब्धियां भी शानदार रही हैं, उनके पास 765 अंतरराष्ट्रीय विकेट्स का रिकॉर्ड है. कांग्रेस सांसद विजय वासंथि ने खेल मंत्री मंसुख मांडविया से अपील की थी कि अश्विन को मेजर ध्यान चंद खेल रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया जाए, लेकिन उनके नाम का उल्लेख अभी तक पुरस्कार की सिफारिशों में नहीं किया गया है. क्रिकेट के जानकारों का कहना है कि अश्विन के योगदान को नकारा नहीं जा सकता, और उनकी उपलब्धियों के बावजूद उनका नाम इस बार पुरस्कारों की सूची से गायब रहना एक बड़ा सवाल है.