Rohit Sharma Virat Kohli: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा और दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली लगातार खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं. इन दोनों दिग्गजों ने लंबे समय में टीम इंडिया के लिए रन नहीं बनाए हैं और ऐसे में उन्हें आलोचना का सामना करना पड़ रहा है. रोहित और कोहली को लगातार संन्यास लेने की सलाह दी जाती है.
ऐसे में अब इंग्लैंड के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन का कहना है कि रोहित और विराट को इससे अधिक इज्जत मिलनी चाहिए. वे टीम के लिए पिछले कुछ समय से लगातार रन बना रहे हैं और अगर उनके बल्ले से इस समय वो रफ्तार थोड़ी थमी है, तो इस तरह से उनके खिलाफ लोगों को बातें नहीं करनी चाहिए. ये दोनों ही दिग्गज इससे अधिक इज्जत के योग्य हैं.
हाल ही में एक इंटरव्यू में बात करते हुए पीटरसन ने कहा कि "जिन खिलाड़ियों ने टीम इंडिया के लिए पिछले कुछ सालों में इतने रन बनाए हैं और टीम को जीत दिलाई है, उन्हें इस तरह से ट्रोल करना और संन्यास लेने की सलाह देना बहुत ही अनुचित है. भले ही ये एक चर्चा का विषय रहा है कि उनके बल्ले से रन निकल रहे हैं या नहीं लेकिन वे इससे अधिक सम्मान के योग्य हैं."
पीटरसन ने आगे कहा कि "मेरे करियर में भी ऐसे चुनौतियां आई हैं और मैंने भी सामना किया है. रोहित शर्मा और विराट कोहली भी इंसान हैं और वे रोबोट नहीं हैं. वो हर बार बैटिंग करते हुए शतक नहीं बना सकते हैं. अगर उनका एक ऑस्ट्रेलिया का दौरा खराब हो गया, तो क्या वे इतने बुरे खिलाड़ी बन गए हैं. मुझे लगता है कि उनके साथ ऐसा नहीं होना चाहिए.
बता दें कि भारत और इंग्लैंड के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज की शुरुआत 6 फरवरी से हो रही है. इस सीरीज के लिए दोनों दिग्गज खिलाड़ी सफेद रंग गेंद की क्रिकेट में वापसी करते हुए दिखाई देने वाले हैं. इसके बाद वे चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भी खेलते हुए नजर आने वाले हैं.