IPL 2025: आईपीएल 2025 की तैयारियों के लिए सभी टीमें अपनी कमर कस चुकी हैं. इससे पहले सभी टीमें नीलामी के दौरान अपनी रणनीति के हिसाब से खिलाड़ियों पर बोली लगाई थी. ऐसे में अब सभी फ्रेंचाइजी अपने टीम को और भी पुख्ता बनाने के लिए कोचिंग स्टॉफ में तरह-तरह के बदलाव कर रही हैं. इसी कड़ी में अब दिल्ली कैपिटल्स की टीम भी शामिल है.
दिल्ली ने अपने खेमे में एक बड़ा बदलाव किया है और उन्होंने कोचिंग टीम में इंग्लैंड के दिग्गज खिलाड़ी को अपने साथ जोड़ा है. दिल्ली आईपीएल की उन टीमों में शामिल है, जो अब तक एक बार भी आईपीएल का टाइटल अपने नाम नहीं कर सकी है. ऐसे में ये टीम अब पूरी कोशिश कर रही है कि वे आने वाले सीजन में चैंपियन बन सकें. इसी कड़ी में टीम ने इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी केविन पीटरसन को अपने साथ जोड़ा है.
दिल्ली ने आईपीएल 2025 के लिए पीटरसन को अपने साथ जोड़ा है, जो टीम के लिए मेंटोर की भूमिका निभाते हुए नजर आने वाले हैं. पीटरसन अब दिल्ली के कोटिंग स्टॉफ में शामिल होंगे और अपने अनुभव से टीम को चैंपियन बनाने की कोशिश करेंगे. दिल्ली ने इस नए सीजन के लिए अब तक अपने नए कप्तान के नाम का ऐलान नहीं किया है लेकिन इस बात की संभावन है कि केएल राहुल ही दिल्ली की अगुवाई करते हुए दिखाई देने वाले हैं.
Tell the world, KP is back home! ❤️💙 pic.twitter.com/60QdLEiSCX
— Delhi Capitals (@DelhiCapitals) February 27, 2025
बता दें कि दिल्ली ने इससे पहले रिकी पोंटिंग और सौरव गांगुली को उनके पद से हटा दिया था. ऐसे में फ्रेंचाइजी ने हेमंग बदानी को अपना नया होड कोच नियुक्त किया है. उनके अलावा कोचिंग स्टॉफ में मैथ्यू मॉट सहायक कोच के रूप में कार्य करते हुए दिखाई देने वाले हैं. तो वहीं टीम के गेंदबाजी कोच की भूमिका मुनाफ पटेल निभाते हुए दिखाई देने वाले हैं. मुनाफ के अलावा वेणुगोपाल राव क्रिकेट निदेशक के रूप में नजर आने वाले हैं. इसी कोटिंग स्टॉफ में अब पीटरसन भी शामिल हो गए हैं.