Kevin Pietersen, IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए तीसरे और अंतिम वनडे मुकाबले में टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 142 रनों से बड़ी जीत दर्ज की. अहमदाबाद में मिली इस जीत के साथ ही भारत ने तीन मैचों की सीरीज 3-0 से अपने नाम कर ली. इस सीरीज में इंग्लैंड की टीम बेहद कमजोर नजर आई और उसे हर मैच में करारी हार झेलनी पड़ी.
सीरीज के दौरान इंग्लैंड के खिलाड़ियों के रवैये को लेकर पूर्व भारतीय कोच रवि शास्त्री ने एक चौंकाने वाला खुलासा किया. शास्त्री ने कमेंट्री के दौरान बताया कि पूरी सीरीज में इंग्लैंड की टीम ने सिर्फ एक बार नेट प्रैक्टिस की थी.
रवि शास्त्री के इस बयान पर इंग्लैंड के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन ने कड़ी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने इंग्लिश खिलाड़ियों की प्रतिबद्धता पर सवाल उठाते हुए कहा कि उन्हें यह सुनकर गहरा झटका लगा कि टीम ने पूरे दौरे के दौरान सिर्फ एक बार अभ्यास किया.
डिज्नी+हॉटस्टार पर बातचीत के दौरान केविन पीटरसन ने कहा, "रवि शास्त्री और मैं जब बात कर रहे थे, तब हमें लगा कि खिलाड़ियों ने पिछले हफ्ते तो जरूर अभ्यास किया होगा. लेकिन हमें पता चला कि उन्होंने सिर्फ नागपुर मैच से पहले अभ्यास किया था. उसके बाद से उन्होंने नेट प्रैक्टिस नहीं की. सिर्फ जो रूट ने नेट्स पर बल्लेबाजी की थी. यह सुनकर मैं हैरान रह गया. आप भारत में आकर, बार-बार वही गलतियां करते हैं और अभ्यास के बिना सुधार की उम्मीद नहीं कर सकते."
उन्होंने आगे कहा, "कोई भी खिलाड़ी, चाहे पुरुष हो या महिला, बिना अभ्यास किए खुद को बेहतर नहीं बना सकता. मैं माफी चाहता हूं, लेकिन यह सुनकर मैं हैरान हूं कि इंग्लैंड ने पहले मैच के बाद अभ्यास ही नहीं किया. यह वास्तव में चौंकाने वाला है."
I’m sorry, but I am absolutely gobsmacked that England did not have ONE team practice session since losing the 1st ODI and losing the T20 series.
— Kevin Pietersen🦏 (@KP24) February 12, 2025
How can this be?
Seriously, how?
I believe Joe Root was the only player to have a net this series, post Nagpur.
There isn’t a…
केविन पीटरसन ने मैच के बाद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर भी अपनी नाराजगी जाहिर की. उन्होंने खिलाड़ियों के इस ढीले रवैये को भारत का अपमान बताते हुए कहा कि ऐसी लापरवाही से न केवल टीम बल्कि पूरे देश की छवि खराब होती है. पीटरसन के इस बयान ने क्रिकेट जगत में हलचल मचा दी है.