menu-icon
India Daily

VIDEO: 39 साल के Kedar Jadhav ने मलिंगा की तरह फेंकी गेंद, अनोखे एक्शन से दुनिया को किया हैरान

Kedar Jadhav: टीम इंडिया के पूर्व ऑलराउंडर केदार जाधव अपने अनोखे बॉलिंग एक्सन को लेकर एक बार फिर चर्चा में हैं. इस बार उन्होंने पूरी तरह से लसिथ मलिंगा को कॉपी किया है. 

auth-image
Edited By: India Daily Live
Kedar Jadhav
Courtesy: Twitter

Kedar Jadhav: पूर्व भारतीय क्रिकेटर केदार जाधव एक बार फिर सुर्खियों में हैं. अनोखे गेंदबाजी एक्शन के लिए पहचाने जाने वाले इस ऑफ स्पिनर ने लीजेंड्स लीग 2024 में श्रीलंका के दिग्गज गेंदबाज लसिथ मलिंगा के गेंदबाजी एक्शन की नकल की, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. 

केदार जाधव लीजेंड्स लीग 2024 में साउदर्न सुपर स्टार्स टीम का हिस्सा हैं. इस सीजन के 12वें मैच में उनकी टीम का सामना कोणार्क सूर्यास ओडिशा के खिलाफ सूरत में हुआ, जिसमें साउदर्न सुपर स्टार्स ने 8 विकेट से जीत दर्ज की.

मैच का लेखा जोखा

पहले बल्लेबाजी करते हुए साउदर्न कोणार्क सूर्यास ओडिशा ने 20 ओवरों में 192/9 का स्कोर बनाया था, जिसके जवाब में केदार की टीम 16 ओवरों में 2 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया. जीतने वाली टीम के लिए न्यूजीलैंड के पूर्व ओपनर मार्टिन गुप्टिल ने 54 गेंदों पर 131 रनों की तूफानी पारी खेली. जिसमें 9 चौके और 11 छक्के शामिल रहे. उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. 

लसिथ मलिंगा का एक्शन किया कॉपी

इस मुकाबले के दौरान केदार जाधव ने 13वां ओवर फेंका, जिसमें उन्होंने केवल 7 रन दिए. सामने बल्लेबाजी कर रहे थे इरफान पठान और यूसुफ पठान.  केदार ने मलिंगा के एक्शन की नकल करते हुए यूसुफ को एक गेंद डाली, जिस पर यूसुफ सिर्फ सिंगल रन ही ले सके. वो केदार का एक्शन देख थोड़ा हैरान रह गए. 

केदार जाधव का अनोखा बॉलिंग एक्शन

केदार जाधव का गेंदबाजी एक्शन हमेशा से अनोखा रहा है. वह गेंद डालते समय झुककर साइड से हाथ लाते थे, जिससे गेंद काफी नीची रहती थी और बल्लेबाजों को खेलने में मुश्किल होती थी. इसी कारण कई बल्लेबाज उनके सामने गलत शॉट खेलकर आउट हो जाते थे. 

केदार जाधव का अंतरराष्ट्रीय करियर

केदार जाधव ने 2014 से 2020 तक भारत के लिए खेला. उन्होंने 73 वनडे मैचों में 1389 रन और 27 विकेट अपने नाम किए. वहीं 9 टी20 मैचों में उन्होंने 122 रन बनाए. 2020 में जाधव ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया था.