Karun Nair, Ranji Trophy Final: भारत के स्टार बल्लेबाज करूण नायर ने पिछले कुछ समय से घरेलू क्रिकेट में लगातार शानदार खेल दिखाया है. अपने प्रदर्शन से नायर ने टीम इंडिया का दरवाजा खटखटाया है और जल्द ही उन्हें भारत की टीम में शामिल करने की बातें हो रही हैं. नायर का बल्ला पिछले कुछ समय से हल्ला बोल रहा है और उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ इसी साल होने वाले दौरे पर टीम में जगह देनी की बातें हो रही हैं.
इस खिलाड़ी ने विजय हजारे से लेकर रणजी ट्रॉफी तक टूर्नामेंट में लगातार शानदार खेल दिखाया है. ऐसे में अब उन्हें टीम इंडिया में शामिल किया जा सकता है. स्टार बल्लेबाज ने रणजी ट्रॉफी के फाइनल में 221 रन ठोककर भारत के चयनकर्ताओं को भी चुनौती दी है. बता दें कि विदर्भ के लिए खेलते हुए नायर ने फाइनल में दोनों पारियों में अच्छी बल्लेबाजी की और अपनी टीम को अच्छी स्थिति में पहुंचाया.
नायर ने केरल के खिलाफ खेलते हुए पहली पारी में खेलते हुए शानदार बल्लेबाजी की थी और 188 गेंदों पर 86 रन बनाए थे. हालांकि, वे अपने शतक से चूक गए थे और रन ऑउट के रूप में अपना विकेट गंवाया था. इसके बाद दूसरी इनिंग में उनका बल्ला जमकर हल्ला बोला और शतकीय पारी खेलकर टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाने में मदद की.
दूसरी पारी में नायर ने शतक लगाते हुए बेहतरीन पारी खेली. इस इनिंग में उन्होंने 295 गेंदों का सामना करते हुए 135 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से 10 चौके और 2 छक्के निकले हैं. इस तरह से दोनों पारियों में मिलाकर उन्होंने 221 रन बनाए हैं. ऐसे में इंग्लैंड के खिलाफ उन्हें मौका दिया जा सकता है.
इंग्लैंड के खिलाफ इसी साल आईपीएल के बाद 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है. इस दौरे पर भारत की टीम में कई खिलाड़ियों को मौका दिया जा सकता है और इसी कड़ी में करूण नायर का नाम भी शामिल है. नायर को सरफराज खान के स्थान पर मौका दिया जा सकता है औऱ नायर को ड्रॉप किया जा सकता है.