शतक, शतक, शतक, शतक..., लगातार 4 सेंचुरी ठोककर करुण नायर ने BCCI को दिया सिग्नल, चैंपियंस ट्रॉफी के लिए इग्नोर करना होगा मुश्किल
Karun Nair Hits 4th Consecutive Century: करुण नायर ने विजय हजारे ट्रॉफी में लगातार चार शतक लगाकर टीम इंडिया का दरवाजा खटखटाया है. अब सवाल यह है कि क्या उनके प्रदर्शन को देखरने के बाद सिलेक्टर उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी या फिर इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली सीरीज में मौका देते हैं या नहीं.
Karun Nair Hits 4th Consecutive Century: करुण नायर ने विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 में रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड बनाते हुए चार लगातार लिस्ट-A सेंचुरी लगाई हैं. उनके इस शानदार प्रदर्शन ने न केवल क्रिकेट प्रेमियों का ध्यान खींचा, बल्कि BCCI को भी सिग्नल दिया कि उन्हें नजरअंदाज करना अब मुश्किल होगा. इस उपलब्धि के साथ, नायर ने साबित कर दिया है कि वह अभी भी भारतीय टीम के लिए एक मजबूत दावेदार हैं.
रिकॉर्ड बुक में करुण नायर
करुण नायर ने राजस्थान के खिलाफ क्वार्टर फाइनल में तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 82 गेंदों में 122 रनों की विस्फोटक पारी खेली. इस पारी में उन्होंने 13 चौके और 5 छक्के लगाए. विदर्भ ने उनकी इस पारी के दम पर 292 रनों के लक्ष्य को महज 39 गेंद शेष रहते 9 विकेट से जीत लिया और सेमीफाइनल में जगह बना ली.
इससे पहले, नायर ने उत्तर प्रदेश के खिलाफ 112 रन, तमिलनाडु के खिलाफ नाबाद 111 रन और चंडीगढ़ के खिलाफ नाबाद 163 रन बनाए थे. इस टूर्नामेंट में अब तक वह 6 पारियों में 664 रन बना चुके हैं और सिर्फ एक बार आउट हुए हैं. इस कारण उनका औसत 664 का शानदार आंकड़ा दर्शा रहा है.
संगकारा और पडिक्कल जैसे दिग्गजों की बराबरी
लिस्ट-A में लगातार 4 सेंचुरी बनाने वाले करुण नायर अब कुमार संगकारा, देवदत्त पडिक्कल और एल्विरो पीटरसन के साथ संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर आ गए हैं. इस रिकॉर्ड में उनसे आगे सिर्फ तमिलनाडु के एन जगदीशन हैं, जिन्होंने 2022-23 सीजन में लगातार 5 सेंचुरी लगाई थीं. नायर की मौजूदा फॉर्म को देखते हुए, ऐसा लगता है कि वह जगदीशन का यह रिकॉर्ड भी तोड़ सकते हैं.
क्या करुण नायर की भारतीय टीम में वापसी संभव है?
करुण नायर को भारतीय क्रिकेट में उनके 2016 के तिहरे शतक के लिए याद किया जाता है, लेकिन इसके बाद वह लगातार टीम से अंदर-बाहर होते रहे. हालांकि, नायर का मानना है कि वह इस समय अपने करियर के सबसे अच्छे फॉर्म में हैं. उन्होंने अगस्त 2023 में एक इंटरव्यू में कहा था, "मैं अपनी बल्लेबाजी को लेकर आत्मविश्वासी हूं और अपने खेल को बेहतर तरीके से समझता हूं. मेरा सपना अब भी भारतीय टीम में वापस आकर टेस्ट क्रिकेट खेलना है. यही सपना मुझे आगे बढ़ाता है."
लेकिन वनडे टीम में वापसी करना उनके लिए आसान नहीं होगा. भारतीय टीम 2025 चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारियों में जुटी है, और टीम प्रबंधन किसी नए प्रयोग से बचना चाहेगा. इसके अलावा, तीसरे नंबर की जगह विराट कोहली की है, और मिडल ऑर्डर में भी कई विकल्प मौजूद हैं.
सेलेक्टर्स को क्यों देना चाहिए मौका?
नायर की मौजूदा फॉर्म न केवल उनके वनडे कौशल को दर्शाती है, बल्कि उनकी लाल गेंद और टी20 लीग में निरंतरता भी दिखाती है. चयनकर्ताओं को चाहिए कि उनकी इस शानदार फॉर्म का इनाम उन्हें मिले, कम से कम इंग्लैंड के खिलाफ आगामी वनडे सीरीज में, जहां कुछ वरिष्ठ खिलाड़ियों को आराम दिया जा सकता है.
Also Read
- Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया के अनाउंसमेंट की तारीख हुई कंफर्म, इस दिन होगा रोहित एंड कंपनी का ऐलान
- Champions Trophy: अफगानिस्तान ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए किया टीम का ऐलान, मिस्ट्री स्पिनर पहली बार खेलेगा ICC टूर्नामेंट
- 'मैं तुम्हें गोली मारना चाहता हूं', युवराज सिंह के पिता ने बताया कि कैसे उन्होंने कपिल देव के घर जाकर था धमकाया