menu-icon
India Daily

विजय हजारे ट्रॉफी के चैंपियन बने कर्नाटक के 'किंग', करुण नायर की सेना पर भारी पड़ी मयंक की पलटन, 36 रनों से हराया

Karnataka vs Vidarbha, Vijay Hazare Trophy 2024-25 Final:: कर्नाटक ने शनिवार 18 जनवरी को वडोदरा के कोटांबी स्टेडियम में विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 के फाइनल मैच में विदर्भ को 36 रनों से हरा दिया.

auth-image
Edited By: Gyanendra Tiwari
Karnataka beat  Vidarbha Vijay Hazare Trophy Final by 36 runs Karun Nair Mayank Agarwal, Dhruv Shore
Courtesy: Social Media

Karnataka vs Vidarbha, Vijay Hazare Trophy 2024-25 Final: कर्नाटक ने विजय हजारे ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन करते हुए विदर्भ को 36 रन से हराया और रिकॉर्ड पांचवीं बार इस खिताब को अपने नाम किया. इस जीत के साथ कर्नाटक ने तमिलनाडु के साथ बराबरी कर ली है. युवा खिलाड़ियों ने इस फाइनल में शानदार प्रदर्शन किया. कप्तान मयंक अग्रवाल की अगुवाई में टीम ने विदर्भ को हराकर खिताब अपने नाम किया. 

कर्नाटक ने रोमांचक फाइनल मुकाबले में शानदार प्रदर्शन करते हुए पांचवीं बार विजय हजारे ट्रॉफी का खिताब जीता और अब वह तमिलनाडु (5 खिताब) के साथ टूर्नामेंट के इतिहास में संयुक्त रूप से सबसे सफल टीम बन गई है.  विदर्भ की टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए 48.2 ओवर में 312 रन पर ऑल आउट हो गई.  कर्नाटक की टीम ने इस सीजन में युवा खिलाड़ियों पर विश्वास जताया और इसका नतीजा भी मिला. कप्तान मयंक अग्रवाल और उनके साथियों के लिए यह मैच एक कठिन चुनौती थी, लेकिन युवा बल्लेबाजों ने इस चुनौती को स्वीकार करते हुए शानदार बल्लेबाजी की.

स्मरण ने जड़ा शानदार शतक

21 साल के आर. स्मरण ने संकट के समय कर्नाटक की पारी को संभाला और अकेले ही मैच का रुख बदल दिया. शुरुआत में कर्नाटक की टीम 67 रन पर तीन विकेट खो चुकी थी, लेकिन स्मरण और कृष्णन श्रीजिथ ने मिलकर 137 गेंदों में 160 रन की साझेदारी की. इस साझेदारी ने कर्नाटक को मजबूत स्थिति में लाकर खड़ा कर दिया.

स्मरण और श्रीजिथ दोनों ने ही अपनी कड़ी मेहनत और स्मार्ट बल्लेबाजी से मैच का रुख पलट दिया. स्मरण ने आक्रामक शॉट्स खेले और यश कदम और करुण नायर की गेंदबाजी पर 43 रन बना दिए. श्रीजिथ ने अपनी क्यूट ड्राइव्स और कवर ड्राइव्स से गेंदबाजों को परेशान किया.

स्मरण ने अपनी सेंचुरी 89 गेंदों में पूरी की और उनका साथ देने के लिए अबिनव मनोहर भी आगे आए. मनोहर ने कड़े शॉट्स खेलकर अंतिम ओवरों में 79 रन बनाए और कर्नाटक को 349 रनों तक पहुंचाया 

नहीं काम आई ध्रुव शौरी की शतकीय पारी

हर्ष दुबे की जुझारू पारी बेकार गई क्योंकि वह विदर्भ के लिए आउट होने वाले आखिरी खिलाड़ी थे. उन्होंने पांच चौकों और इतने ही छक्कों की मदद से सिर्फ 30 गेंदों पर 63 रन बनाए, इससे पहले अभिलाष शेट्टी ने उन्हें अंतिम ओवर में आउट कर दिया. विदर्भ के लिए ध्रुव शौरी सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे, उन्होंने टूर्नामेंट में लगातार तीसरा शतक जड़ा. उन्होंने आठ चौकों और दो छक्कों की मदद से 110 रन बनाए.