menu-icon
India Daily

विराट कोहली से बड़े खिलाड़ी हैं बाबर आजम! कराची किंग्स के ओनर ने अपने बयान से मचाई सनसनी

Babar Azam-Virat Kohli: कराची किंग्स के ओनर सलमान इकबाल का कहना है कि बाबर आजम अगर फॉर्म में वापसी करते हैं, तो वे विराट कोहली से भी बड़े खिलाड़ी बन सकते हैं.

Virat Kohli Babar Azam
Courtesy: Social Media

Babar Azam-Virat Kohli: पाकिस्तान के स्टार खिलाड़ी बाबर आजम की तुलना अक्सर भारत के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली से की जाती है. हालांकि, कोहली ने वर्ल्ड क्रिकेट में अपना दबदबा बनाया है और और भारत के लिए कठिन परिस्थियों में भी अच्छा प्रदर्शन किया है. तो वहीं अगर दूसरी तरफ बाबर आजम पर नजर डालें तो वे अपनी टीम के लिए मुश्किल समय में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके हैं.

इसके बाद भी कोहली से बाबर की तुलना की जाती रही है. ऐसे में इसी कड़ी में अब पाकिस्तान सुपर लीग की एक फ्रेंचाइजी कराची किंग्स के मालिक ने एक बयान देकर सभी को हैरान कर दिया है. बता दें कि कराची के मालिक सलमान इकबाल का कहना है कि बाबर आजम विराट कोहली से बड़े खिलाड़ी बन सकते हैं. 

विराट कोहली से बड़े खिलाड़ी बन सकते हैं बाबर आजम

पाकिस्तानी एआरवाई पॉडकास्ट पर बात करते हुए सलमान ने कहा, "अगर बाबर आजम दोबारा से अपनी फॉरम में वापस आते हैं, तो वे दुनिया के सबसे बड़े खिलाड़ी बन सकते हैं. यहां तक कि विराट कोहली से भी बड़े. उनकी तुलना महान गैरी सोबर्स और सर विव रिचर्ड्स से की जाएगी."

बता दें कि उनका इस तरह से बयान देना हैरान करने वाला है क्योंकि आजम अब तक अपनी टीम को उस तरह से एक भी मुकाबले में जीत नहीं दिला सके हैं. दूसरी तरफ कोहली लगातार टीम इंडिया के लिए अद्भुत प्रदर्शन कर रहे हैं. 

PSL 2025 में बाबर आजम का प्रदर्शन

अगर बाबर की बात करें तो वे इस समय पाकिस्तान सुपर लीग में खेल रहे हैं. आजम पेशानर जल्मी की कप्तानी कर रहे हैं. हालांकि, उनकी बल्लेबाजी इस सीजन अब तक निराशाजनक रही है. आजम पहले मैच में अपना खाता भी नहीं खोल सके थे. तो वहीं दूसरे मुकाबले में 1 रन बना सके थे. ऐसे में उनका फॉर्म चिंता का विषय बना हुआ है.