'कौन है ये...,' योगराज सिंह के कपिल देव को गोली मारने वाले खुलासे पर पूर्व भारतीय कप्तान की चौंकाने वाली प्रतिक्रिया आई सामने

Kapil Dev Reaction on Yograj Singh Statement:हालांकि, उस दिन कपिल सिर्फ इस वजह से बच सके थे क्योंकि वे अपनी मां के साथ बैठे हुए थे. ऐसे में जब कपिल से इसको लेकर सवाल किया गया कि तो उनका कहना था कि वे योगराज को नही जानते हैं.

X

Kapil Dev Reaction on Yograj Singh Statement: भारत के पूर्व विश्व विजेता कप्तान कपिल देव को लेकर पूर्व हरफनमौला खिलाड़ी युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह ने हाल ही में एक बड़ा दावा किया था. इसके बाद एब उनके इस बयान पर कपिल की प्रतिक्रिया सामने आई है. बता दें कि योगराज ने दावा किया था कि वे कपिल देव को मारना चाहते थे.

हालांकि, उस दिन कपिल सिर्फ इस वजह से बच सके थे क्योंकि वे अपनी मां के साथ बैठे हुए थे. ऐसे में जब कपिल से इसको लेकर सवाल किया गया कि तो उनका कहना था कि वे योगराज को नही जानते हैं. अब पूर्व भारतीय कप्तान का ये वी वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. योगराज ने दावा किया था कि वे कपिल देव को मारने के लिए उनके घर पर भी पहुंच गए थे.

कपिल देव की प्रतिक्रिया आई सामने

सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है, जिसमें कपिल देव से पत्रकार सवाल करते हुए नजर आ रहे हैं. जब उनसे योगराज के दावे के बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने योगराज को पहचानने से इंकार कर दिया. दरअसल, इंटरनेट पर एक वीडियो सामने आया है, जिसमें जब उनसे पत्रकार सवाल करते हैं तो वे कहते हैं कि "ये योगराज सिंह कौन हैं."

इसके बाद जब पत्रकार उन्हें बताते हैं कि वे युवराज सिंह के पिता हैं. इसके बाज कपिल कुछ नही बोलते हैं और वहां से बिना कोई जवाब दिए चले गए. अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. 

योगराज सिंह ने किया था बड़ा दावा

दरअसल, हाल ही में योगराज ने एक इंटरव्यू दिया कि जब वे हरियाणा के कप्तान बने थे तो उस समय मुझे टीम से बाहर कर दिया था. इसके बाद मैं उनके घर पर चला गया था और उनसे कहा कि मैं आपको नही मार नही सकता क्योंकि आपके पास अपकी मां बैठी हुई है. इसके बाद जब भारत 2011 में विश्व कप जीता था, तो उस समय कपिल देव बैठकर सबसे अधिक रोए थे और मैंने उन्हें एक संदेश भेजा था कि मेरे बेटे ने आपसे अच्छा प्रदर्शन किया है.