Kapil Dev: बीसीसीआई का फैमिली प्रोटोकॉल विवादित बन गया है, जिसके बाद भारतीय क्रिकेटरों में चिंता का माहौल है. खासकर विराट कोहली और उनके जैसे अन्य खिलाड़ी, जो इस नई नीति पर अपनी चिंता व्यक्त कर रहे हैं. दरअसल, बीसीसीआई ने यह फैसला लिया है कि जब टीम टूर पर जाती है और अगर वह टूर 15 दिन से कम का है, तो खिलाड़ियों के परिवार को उनके साथ यात्रा करने की अनुमति नहीं दी जाएगी.
इस तरह का फैसला भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद चर्चा में आया था, जब भारत की प्रदर्शन खराब रहा था और खिलाड़ियों ने खुलकर इस नीति पर चिंता जताई थी. विराट ने हाल ही में इस नियम को लेकर अपनी नाराजगी दिखाई थी और उनका कहना था कि खिलाड़ी को दौरे पर कुछ ऐसे समय आते हैं, जब परिवार की जरूरत होती है.
इस विवाद पर अब भारत के कप्तान कपिल देव ने अपनी राय दी है. कपिल देव ने इस मुद्दे पर बयान देते हुए कहा, "मैं नहीं जानता, यह व्यक्तिगत बात है. मुझे लगता है कि यह क्रिकेट बोर्ड का निर्णय है. मेरा मानना है कि परिवार चाहिए, लेकिन आपको हमेशा टीम की जरूरत भी होती है." कपिल देव ने अपने दौर का उदाहरण देते हुए कहा, "हमारे समय में, हम खुद ही कहते थे कि पहले आधे समय में क्रिकेट पर ध्यान देना चाहिए, और फिर दूसरे आधे समय में परिवार को साथ लेकर घूमने का मौका मिलना चाहिए. यह एक अच्छा संतुलन होना चाहिए."
बीसीसीआई के इस नए नियम से खिलाड़ियों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. जहां एक ओर कोहली जैसे दिग्गज खिलाड़ी इस फैसले का विरोध कर रहे हैं, वहीं कपिल देव ने इसे एक संतुलित दृष्टिकोण बताया. यह सच है कि आज के दौर में खिलाड़ियों को मानसिक रूप से मजबूत होने की जरूरत है और परिवार का समर्थन इस प्रक्रिया में अहम भूमिका निभा सकता है