Kanpur Test: भारत और बांग्लादेश के बीच हुए कानपुर टेस्ट में टीम इंडिया ने 7 विकेट से बड़ी जीत दर्ज की है. जब शुरुआती तीन दिन बारिश से प्रभावित हुए तो लग लग रहा था कि यह ड्रॉ पर खत्म हो सकता है, लेकिन चौथे दिन भारत ने दमदार बैटिंग और 5वें दिन शानदार बॉलिंग के दम पर विरोधी टीम को घुटनों पर ला दिया. टीम इंडिया को मुकाबले में 95 रनों का टारेगट मिला था, जिसे भारत ने 3 विकेट खोकर आसानी से हासिल कर लिया.
Also Read
2⃣-0⃣
— BCCI (@BCCI) October 1, 2024
A memorable Test Victory 🙌#TeamIndia win the 2nd Test by 7 wickets and win the series 👏👏
Scorecard - https://t.co/JBVX2gyyPf#INDvBAN | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/kxvsWxlNVw
रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी थी. बांग्लादेश पहली पारी में 233, जबकि दूसरी पारी में 146 रन ही बना सकी थी, भारत ने पहली पारी में 285 रन बनाकर 52 रन की लीड ले थी. फिर दूसरी पारी में बांग्लादेश को 146 रनों पर रोक दिया, लिहाजा उसे 95 रनों का लक्ष्य मिला था.
Middle stump out of the ground! 🎯
— BCCI (@BCCI) October 1, 2024
An absolute Jaffa from Jasprit Bumrah to wrap the 2nd innings 🔥
Bangladesh are all out for 146
Scorecard - https://t.co/JBVX2gyyPf#TeamIndia | #INDvBAN | @Jaspritbumrah93 | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/TwdJOsjR4g
कानपुर टेस्ट में क्या-क्या हुआ?
पहला दिन- सिर्फ 35 ओवरों का खेल हुआ था, जिसमें बांग्लादेश ने 2 विकेट खोकर 107 रन बनाए थे.
दूसरा दिन- बारिश होती रही. मैदान गीला था इसलिए मैच हुआ ही नहीं. तीसरे दिन भी यह हाल रहा. एक भी गेंद नहीं फेंकी गई.
चौथा दिन- चौथे दिन बांग्लादेश ने पहल पारी में 233 रनों पर सिमट गई. भारत ने तूफानी बैटिंग करते हुए इसी दिन 285 रन कूट डाले.
चौथे दिन ही भारत ने पारी घोषित की और 52 रनों की लीड लेकर दिन का खेल खत्म होने तक 26 रनों पर बांग्लादेश के 2 विकेट गिरा लिए थे.
पांचवा दिन- इस दिन भारत ने बांग्लादेश को दूसरी पारी में 146 रनों पर समेट दिया. फिर 2 विकेट खोकर 20 ओवरों में मैच जीत लिया.
भारत के लिए सबसे ज्यादा रन
भारत के लिए कानपुर की दोनों पारियों में यशस्वी जायवाल ने सबसे ज्यादा 123 रन बनाए. पहली पारी में उनके बल्ले से 51 गेंदों पर 72 रन निकले थे, जिसमें 12 चौके और 2 सिक्स शामिल थे, फिर दूसरी पारी में 51 रन निकले, जिसमें 10 चौके शामिल रहे.
भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट?
कानपुर में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट जसप्रीत बुमराह ने निकाले. उन्होंने पहली पारी में 3 और दूसरी पारी में भी इतने ही शिकार किए. इस तरह वो 6 विकेट लेने में सफल रहे. आर अश्विन ने 5 विकेट झटके.
How quickly do you think will the chase be completed?https://t.co/HsK08w52Kr #INDvBAN pic.twitter.com/3XwXoen9gJ
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) October 1, 2024
दोनों टीमों की प्लेइंग 11
बांग्लादेश (प्लेइंग इलेवन)- शादमान इस्लाम, जाकिर हसन, नजमुल हुसैन शांतो (कप्तान), मोमिनुल हक, मुश्फिकुर रहीम, शाकिब अल हसन, लिट्टन दास (विकेटकीपर), मेहदी हसन मिराज, तैजुल इस्लाम, हसन महमूद, खालिद अहमद
भारत (प्लेइंग इलेवन)- यशस्वी जयसवाल, रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएल राहुल, रवींद्र जड़ेजा, रविचंद्रन अश्विन, आकाश दीप, जसप्रित बुमरा, मोहम्मद सिराज