Team India World Records:भारत और बांग्लादेश के बीच खेला गया कानपुर टेस्ट ऐतिहासिक रहा. इस मुकाबले में भारत ने बांग्लादेश को हराकर अपनी 18वीं घरेलू टेस्ट सीरीज जीत ली है. बांग्लादेश ने अंतिम दिन भारतीय टीम के सामने 95 रनों का लक्ष्य रखा था, जिसे भारत ने 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया. टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में भारत ने अपने घर में लगातार 18 सीरीज जीतने का नया वर्ल्ड रिकॉर्ड कायम किया है, जो अगले कई सालों तक नहीं टूटने वाला.
Yashasvi Jaiswal registers back to back fifties as #TeamIndia complete a successful chase in Kanpur 👏👏
— BCCI (@BCCI) October 1, 2024
Scorecard - https://t.co/JBVX2gyyPf#INDvBAN | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/TKvJCkIPYU
कानपुर टेस्ट का पूरा लेखा जोखा देखिए...
बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अपनी पहली पारी में 233 रन बनाए. जिसके जवाब में भारत ने 285/9 पर अपनी पारी घोषित की थी. दूसरी पारी में बांग्लादेश मात्र 146 रन पर सिमट गई. भारतीय टीम ने 95 रनों के लक्ष्य को 3 विकेट खोकर आसानी से हासिल कर लिया.
कौन रहा सीरीज का हीरो?
टीम इंडिया के ओपनर यशस्वी जायसवाल ने शानदार प्रदर्शन करते हुए रन चेज में अर्धशतक लगाया और उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया, वहीं आर अश्विन ने पूरी सीरीज में 11 विकेट लिए और 114 रन बनाए. इसके लिए वो प्लेयर ऑफ द सीरीज चुने गए.