menu-icon
India Daily

Kanpur Test: तीसरा दिन भी बेकार, 100 कर्मचारी, 3 सुपर-सोपर...फिर भी नहीं सुखा पाए मैदान, चौथे दिन कैसा रहेगा मौसम?

Kanpur Test Day 3: कानपुर में खेल के तीसरे दिन बारिश होती रही. जिसकी वजह से मैदान गीला रहा. आखिर तक मैदान को सुखाया नहीं जा सकता तो तीसरे दिन स्टंप कर दिया गया है.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Kanpur Test Day 3 live Score
Courtesy: Twitter

Kanpur Test Day 3: भारत और बांग्लादेश के बीच कानपुर में जारी दूसरे टेस्ट का तीसरा दिन भी बेकार गया. बारिश के चलते मैदान इतना गीला था कि उसे कड़ी मशक्कत के बाद भी सुखाया नहीं जा सका. इस मुकाबले में पहले दिन 35 ओवर का खेल हुआ था, दूसरा दिन बारिश की भेंट चढ़ा और अब तीसरे दिन एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी. कानपुर में रविवार को सुबह बारिश हुई थी, जिसकी वजह से आउट फील्ड गीली हो गई.

कानपुर के ग्रीन पार्क मैदान को सुखाने के लिए 3 सुपर सोपर और लगभग 100 कर्मचारी लगाए गए थे, लेकिन कामयाबी नहीं मिली. लिहाजा मैच ऑफिसियल्स ने दिन के तीसरे निरीक्षण के बाद खेल रद्द करने का फैसला किया.

पहले दिन क्या-क्या हुआ था?

कानपुर टेस्ट में पहले दिन बारिश के चलते टॉस देरी से हुआ था और फिर बारिश आने पर मैच समय से पहले स्टंप कर दिया गया था. पहले दिन कुल 35 ओवर डाले गए थे. बांग्लादेश ने 3 विकेट खोकर 107 रन बना लिए हैं. मोमिनुल हक 40 और मुशफिकुर रहीम 6 रन बनाकर नॉटआउट लौटे. भारत के लिए आर अश्विन ने एक जबकि आकाशदीप ने 2 विकेट निकाले हैं.



चौथे दिन कैसा रहेगा कानपुर का मौसम?

चौथे दिन यानी 30 सितंबर को भी बारिश होने की संभावना है. हालांकि यह बेहद कम है. लेकिन बादल छाए रहेंगे. वहीं 1 अक्टूबर को सूरज अपने चरम पर रहेगा यानी उमस वाली गर्मी रहेगी. लिहाजा यह मैच वनडे या फिर टी20 अंदाज में खेला जा सकता है. ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि नतीजा क्या निकलेगा.

दोनों टीमों की प्लेइंग-11

भारत- रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद सिराज, आकाशदीप और जसप्रीत बुमराह.

बांग्लादेश- नजमुल हुसैन शांतो (कप्तान), शादमान इस्लाम, जाकिर हसन, मोमिनुल हक, मुश्फिकुर रहीम, शाकिब अल हसन, लिटन दास (विकेटकीपर), मेहदी हसन मिराज, तैजुल इस्लाम, हसन महमूद और खालिद अहमद.