Kanpur Test Day 3: भारत और बांग्लादेश के बीच कानपुर में जारी दूसरे टेस्ट का तीसरा दिन भी बेकार गया. बारिश के चलते मैदान इतना गीला था कि उसे कड़ी मशक्कत के बाद भी सुखाया नहीं जा सका. इस मुकाबले में पहले दिन 35 ओवर का खेल हुआ था, दूसरा दिन बारिश की भेंट चढ़ा और अब तीसरे दिन एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी. कानपुर में रविवार को सुबह बारिश हुई थी, जिसकी वजह से आउट फील्ड गीली हो गई.
UPDATE 🚨
— BCCI (@BCCI) September 29, 2024
Play for Day 3 in Kanpur has been called off due to wet outfield.#TeamIndia | #INDvBAN | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/HPPxBMhY87
चौथे दिन कैसा रहेगा कानपुर का मौसम?
चौथे दिन यानी 30 सितंबर को भी बारिश होने की संभावना है. हालांकि यह बेहद कम है. लेकिन बादल छाए रहेंगे. वहीं 1 अक्टूबर को सूरज अपने चरम पर रहेगा यानी उमस वाली गर्मी रहेगी. लिहाजा यह मैच वनडे या फिर टी20 अंदाज में खेला जा सकता है. ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि नतीजा क्या निकलेगा.
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
भारत- रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद सिराज, आकाशदीप और जसप्रीत बुमराह.
बांग्लादेश- नजमुल हुसैन शांतो (कप्तान), शादमान इस्लाम, जाकिर हसन, मोमिनुल हक, मुश्फिकुर रहीम, शाकिब अल हसन, लिटन दास (विकेटकीपर), मेहदी हसन मिराज, तैजुल इस्लाम, हसन महमूद और खालिद अहमद.