India Vs Bangladesh: भारत और बांग्लादेश के बीच कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में हो रहे दूसरे टेस्ट मैच में अब तक सिर्फ 35 ओवर का खेल हो चुका है. 27 सितंबर से शुरु हुए मैच में दो दिन 28 और 29 सितंबर को एक भी गेंद नहीं फेंकी गई. बारिश की वजह से मैच बाधित हुआ लेकिन बारिश के बाद भी ग्राउंड को खेलने लायक नहीं बनाया जा सका है. अब ग्राउंड की खस्ता हालत को लेकर फैंस का गुस्सा फूट रहा है. सोशल मीडिया पर लोग बीसीसीआई और कानपुर स्टेडियम के मैनेजमेंट पर निशाना साध रहे हैं.
प्रशंसकों और क्रिकेट विशेषज्ञों के बीच निराशा बढ़ गई क्योंकि ग्राउंड से पानी निकलने की कोई व्यवस्था ही नहीं है. इसे लेकर सोशल मीडिया पर लोग अपनी फ्रस्ट्रेशन निकाल रहे हैं. कुछ यूजर्स ने ये सवाल किया कि क्या कानपुर स्टेडियम इंटरनेशनल मैच कराने के लिए उपयुक्त है?
कानपुर स्टेडियम में भारत और बांग्लादेश के बीच हो रहे मुकाबले को देखने गए एक दर्शक ने वीडियो बनाया. वीडियो में वह बता रहा है कि बारिश नहीं हो रही है फिर ये लोग मैच नहीं करा पा रहे हैं. ग्राउंड पर कवर बिछा रखा है. कवर पर पानी भरा है. पानी निकालने की कोई व्यवस्था ही नहीं. कितनी घटिया सर्विस है. कानपुर का स्टेडियम इतना पुराना है कि इनके पास कोई ड्रेनेज सिस्टम नहीं है.
This Kanpur test should be a slap to BCCI. Where’s all that money going pic.twitter.com/BvhyU2LjT1
— Gabbar (@GabbbarSingh) September 29, 2024
यूजर ने वीडियो में कहा कि कोई और ग्राउंड होता तो अब तक ग्राउंड से कवर हट चुके होते. मैच शुरू हो चुका होता, ग्राउंड से पानी निकल गया होता. लगता नहीं कि अब कानपुर को कोई इंटरनेशनल मैच मिलेगा.
इस वीडियो को गब्बर नाम के एक्स यूजर ने शेयर किया है. वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया है कि कानपुर टेस्ट बीसीसीआई के लिए तमाचा है. आखिर इतना सारा पैसा कहां जा रहा है?