menu-icon
India Daily

केन विलियमसन ने एक और सेंचुरी जड़कर रचा इतिहास, नहीं कर पाया दूसरा खिलाड़ी ये कमाल

Kane Williamson: केन विलियमसन ने अब तक न्यूजीलैंड में 20 टेस्ट शतक पूरे किए हैं. यह एक और महत्वपूर्ण उपलब्धि है क्योंकि अब तक न्यूजीलैंड के केवल दो अन्य खिलाड़ी, रॉस टेलर (12 शतक) और जॉन राइट (10 शतक) ही 10 या उससे अधिक टेस्ट शतक अपने घर में बना पाए हैं.

auth-image
Edited By: Gyanendra Tiwari
kane williamson
Courtesy: Social Media

Kane Williamson: क्रिकेट के इतिहास में कई महान खिलाड़ी रहे हैं, लेकिन न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने एक और बड़ी उपलब्धि हासिल कर अपनी प्रतिभा का लोहा मानवाया है. 16 दिसंबर 2024 को, इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच के दौरान सिडन पार्क, हैमिल्टन में अपनी दूसरी पारी में 137 गेंदों में शतक जड़कर उन्होंने क्रिकेट के सबसे लंबे प्रारूप में टेस्ट करियर का 33वें टेस्ट शतक जड़ा. उन्होंने इस इंग्लैंड के खिलाफ चल रहे टेस्ट में 156 रनों की पारी खेली.

विलियमसन का यह शानदार प्रदर्शन न सिर्फ न्यूजीलैंड के लिए, बल्कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के लिए भी एक बड़ा संकेत है. उन्होंने 186 पारियों में 33 टेस्ट शतक बनाए हैं, और इस उपलब्धि के साथ वे इतिहास में एक नई पहचान बनाने में सफल रहे हैं. 

ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी बने केन विलियमसन

केन विलियमसन ने अपनी बल्लेबाजी से एक नई मिसाल कायम की है. वे पहले खिलाड़ी बन गए हैं जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट के 147 साल के इतिहास में पांच लगातार टेस्ट मैचों में एक ही मैदान पर शतक बनाया. सिडन पार्क पर खेले गए पांच मैचों में उनका स्कोर इस प्रकार रहा है: 2019 में बांगलादेश के खिलाफ 200 रन, 2019 में इंग्लैंड के खिलाफ 104 रन, 2020 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 251 रन, 2024 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 133* रन और अब इंग्लैंड के खिलाफ 100 रन. यह लगातार सफलता साबित करती है कि विलियमसन का यह मैदान उनके लिए शुभ है.

विलियमसन ने अब तक हैमिल्टन में सात टेस्ट शतक लगाए हैं, और यह संख्या अब भी बढ़ सकती है. वे अब टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में एकमात्र खिलाड़ी बन गए हैं जिन्होंने एक ही मैदान पर सात शतक लगाए हैं. उनके अलावा, मेला जयवर्धने, डॉन ब्रैडमैन, जैक्स कैलिस और कुमार संगकारा जैसे महान खिलाड़ियों के पास इस प्रकार के रिकॉर्ड हैं, लेकिन विलियमसन ने इसे अपने नाम किया है.

186 पारियों में पूरा किया 33वां शतक

केन विलियमसन ने अब तक 33 टेस्ट शतक पूरे किए हैं और वे इस उपलब्धि के साथ तीसरे सबसे तेज खिलाड़ी बन गए हैं. उनका यह शतक 186 पारी में पूरा हुआ. सचिन तेंदुलकर 178 पारी और रिकी पोंटिंग 183 पारियों में बनाया था. इसके साथ ही, विलियमसन ने अपने शतक की संख्या के मामले में कई दिग्गजों को पीछे छोड़ दिया है, और उनका नाम इस सूची में लगातार ऊपर बढ़ रहा है.