menu-icon
India Daily

केन विलियमसन ने बताया दुनिया का सबसे खतरनाक बल्लेबाज और गेंदबाज, जानें किसका लिया नाम

Champions Trophy 2025: केन विलियमसन ने सबसे खतरनाक गेंदबाज के रूप में भारत के दिग्गज तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का नाीम लिया है. इसके अलावा उन्होंने भारत के ही विराट कोहली को दुनिया का सबसे खतरनाक बल्लेबाज बताया है.

Kane Williamson
Courtesy: Social Media

Champions Trophy 2025: न्यूजीलैंड के दिग्गज बल्लेबाज केन विलियमसन मौजूदा दौर के सबसे महान बल्लेबाजों में से एक हैं. विलियमसन ने कीवी टीम के लिए लगातार शानदार खेल दिखाया है और उनको ऑउट करने के लिए बड़े-बड़े गेंदबाजों के पसीने छूट जाते हैं. हालांंकि, अब विलियमसन ने उस गेंदबाज का नाम बताया है, जिससे उन्हें डर लगता है. इसके अलावा दिग्गज खिलाड़ी ने सबसे खतरनाक बल्लेबाज का नाम भी बताया है.

बता दें कि कीवी स्टार ने सबसे खतरनाक गेंदबाज के रूप में भारत के दिग्गज तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का नाीम लिया है. इसके अलावा उन्होंने भारत के ही विराट कोहली को दुनिया का सबसे खतरनाक बल्लेबाज बताया है. बता दें कि ये दोनों खिलाड़ी अकेले दम पर भारत को कई मुकाबलों में जीत दिला चुके हैं और ऐसे में विलियमसन द्वारा उनका नाम लेना कोई हैरान करने वाली बात नहीं है.

केन विलियमसन ने विराट और बुमराह का लिया नाम

दाएं हाथ के दिग्ग्ज बल्लेबाज ने विराट कोहली और बुमराह का नाम लिया है. बता दें कि पिछले कुछ समय से बुमराह ने क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में लगातार भारत के लिए शानदार प्रदर्शन किया है और उन्होंने टीम इंडिया को वर्ल्ड कप 2024 में जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी. बुमराह के सामने दुनिया के बड़े-बड़े बल्लेबाज घुटने टेकते हुए नजर आते हैं और ऐसे में विलियमसन ने उन्हें इस दौर का सबसे खतरनाक गेंदबाज बताया है.

सबसे अधिक खतरनाक बल्लेबाज के रूप में उन्होंने विराट का नाम लिया है, जिनके साथ वर्ल्ड क्रिकेट में टक्कर देते हुए दिखाई देते हैं. विलियमसन और कोहली के बीच रन बनाने की एक अलग रेस होती है और इस मामले में विलियमसन ने कोहली को खुद से आगे रखा है.

चैंपियंस ट्रॉफी में होंगे आमने-सामने

विराट कोहली और केन विलियमसन 9 मार्च को दुबई में खेले जाने वाले चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में एक-दूसरे के आमने-सामने आने वाले हैं. ये दोनों ही बल्लेबाज अपनी-अपनी टीम को जीत दिलाने की कोशिश करेंगे और देखना होगा कि इन दोनों में से कौन अपनी टीम के लिए अधिक रन बनाता है.