Kane Williamson: 72 रन बनाते ही इतिहास रच देंगे केन विलियमसन, पीछे छूट जाएंगे कई दिग्गज

Kane Williamson: न्यूजीलैंड के स्टार बल्लेबाज केन विलियमसन तीनों फॉर्मेट में कुल 18128 रन बना चुके हैं. अभी उनसे आगे सिर्फ रॉस टेलर हैं, जिन्होंने करियर में 18199 रन किए थे.

Twitter
India Daily Live

Kane Williamson: न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम एकमात्र टेस्ट मुकाबले के लिए इस वक्त भारत में है. अफगानिस्तान के खिलाफ ग्रेटर नोएडा में टेस्ट मुकाबला चल रहा है. हालांकि बारिश के चलते पहले दिन एक भी ओवर नहीं फेंका गया. इस मुकाबले में न्यूजीलैंड के स्टार बल्लेबाज केन विलियमसन 72 रन बना लेते हैं तो वो इतिहास रच देंगे. उनके पास न्यूजीलैंड के लिए तीनों फॉर्मेट में ऑल टाइम लीडिंग रन स्कोरर बनने का मौका है. अगर विलियमसन ने 72 रन और बना लिए तो वो नंबर एक पर मौजूद रॉस टेलर को पछाड़ देंगे.

केन विलियमसन ने साल 2010 में टेस्ट डेब्यू किया था. इसी साल वनडे डेब्यू किया. फिर 2011 में टी20 डेब्यू भी किया. तब से लेकर अब तक वो लगातार रन बनाते आ रहे हैं. अब तक खेले गए 100 टेस्ट में उनके नाम 8743 रन हैं. वहीं 165 वनडे मैचों में 6811 रन किए हैं. टी20 के 93 मैचों में वो 2575 रन बना चुके हैं.

न्यूजीलैंड के लिए सबसे ज्यादा इंटरनेशनल रन बनाने वाले क्रिकेटर

1. रॉस टेलर- 450 मैचों में 18199 रन बनाए हैं, जिसमें 40 शतक, 93 फिफ्टी शामिल हैं.

2. केन विलियमसन- 358 मैचों में 18128 रन बनाए हैं. जिसमें 45 शतक, 97 फिफ्टी शामिल हैं.

3. स्टीफन फ्लेमिंग-  395 मैचों में 15289 रन बनाए हैं, जिसमें 17 शतक और 95 फिफ्टी शामिल हैं.

4. ब्रेंडन मैकुलम- 432 मैचों में 14676 रन बनाए हैं, इस दौरान 10 शतक, 76 फिफ्टी जमाई हैं.

5. मार्टिन गुप्टिल- 367 मैचों में 13463 रन बनाए हैं, इस दौरान 23 शतक और 76 फिफ्टी निकली हैं.