केन विलियम्सन ने तोड़ा विराट कोहली का बड़ा रिकॉर्ड, खास क्लब में दूसरे स्थान पर पहुंचे
Kane Williamson: इस शतक के साथ विलियम्सन ने एक और बड़ी उपलब्धि हासिल की. उन्होंने एकदिवसीय क्रिकेट में 7,000 रन पूरे किए. इसके साथ ही वह 7,000 रन बनाने वाले सिर्फ पांचवें न्यूजीलैंड खिलाड़ी बन गए.
Kane Williamson: केन विलियम्सन ने मंगलवार (10 फरवरी) को पाकिस्तान के लाहौर स्थित गद्दाफी स्टेडियम में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 133 रन की बेहतरीन नाबाद पारी खेली. इस पारी की बदौलत न्यूजीलैंड ने 305 रन के बड़े लक्ष्य को आठ गेंदों पहले हासिल कर लिया और छह विकेट से जीत दर्ज की. विलियम्सन ने अपनी पारी में 13 चौके और दो छक्के लगाए.
विलियम्सन का करियर का दूसरा सबसे तेज शतक
केन विलियम्सन ने 72 गेंदों में अपना शतक पूरा किया, जो कि उनके करियर का दूसरा सबसे तेज शतक था. इस शतक के साथ न्यूजीलैंड ने त्रिकोणीय सीरीज के फाइनल में जगह बनाई, जिसमें पाकिस्तान भी शामिल है. यह शतक विलियम्सन की शानदार फॉर्म को दर्शाता है, खासकर जब वह लंबे समय से एक शतक से दूर थे.
विराट कोहली को पछाड़ते हुए विलियम्सन ने रचा इतिहास
इस शतक के साथ विलियम्सन ने एक और बड़ी उपलब्धि हासिल की. उन्होंने एकदिवसीय क्रिकेट में 7,000 रन पूरे किए. इसके साथ ही वह 7,000 रन बनाने वाले सिर्फ पांचवें न्यूजीलैंड खिलाड़ी बन गए. विलियम्सन ने 159 पारियों में यह आंकड़ा हासिल किया और इसके साथ ही वह इतिहास में दूसरे सबसे तेज खिलाड़ी बन गए. उन्होंने विराट कोहली को इस सूची में पीछे छोड़ दिया है. इस मामले में वह सिर्फ दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज हाशिम अमला से पीछे हैं.
न्यूजीलैंड के लिए पहले स्थान पर पहुंचे विलियम्सन
विलियम्सन ने एक और रिकॉर्ड तोड़ा. वह न्यूजीलैंड के लिए सबसे तेज 7,000 रन बनाने वाले बल्लेबाज बने. इससे पहले यह रिकॉर्ड मार्टिन गुप्टिल के नाम था, जिन्होंने 185 पारियों में यह आंकड़ा छुआ था. अब विलियम्सन ने उन्हें 159 पारियों में पीछे छोड़ दिया है, जबकि रॉस टेलर, नाथन एस्टल और स्टीफन फ्लेमिंग भी इस सूची में बहुत पीछे रह गए हैं.
न्यूजीलैंड की 6 विकेट से जीत
इस मैच में दक्षिण अफ्रीका के डेब्यूटेंट मैथ्यू ब्रीट्ज़के ने 150 रन की शानदार पारी खेली, जिसके कारण दक्षिण अफ्रीका ने 304 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया. न्यूजीलैंड की ओर से विलियम्सन और देवोन कॉनवे ने 187 रन की साझेदारी की. कॉनवे ने 97 रन बनाए. न्यूजीलैंड ने इस शानदार साझेदारी के साथ मैच जीतने में सफलता प्राप्त की.