IPL 2025: गुजरात टाइटंस के लिए 2025 इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) सीजन एक बड़ा झटका लेकर आया है. टीम के प्रमुख तेज गेंदबाज कगिसो रबाड़ा ने सीजन के बीच में ही दक्षिण अफ्रीका लौटने का फैसला किया है. इस कदम के कारण रबाड़ा आईपीएल 2025 से बाहर हो गए हैं. तो आइए जानते हैं इस फैसले के पीछे का कारण और गुजरात टाइटंस पर इसका क्या असर पड़ेगा.
बता दें कि रबाड़ा का बाहर होना टीम के लिए चिंता का विषय है. सबसे बड़ी बात ये है कि उनकी वापसी को लेकर अब तक कुछ भी स्पष्ट नहीं है. ऐसे में देखना होगा कि उनकी अनुपस्थिति में टीम को कितना नुकसान होता है. हालांकि, रबाड़ा के टीम में नहीं रहने के बाद भी गुजरात ने बेंगलुरु के खिलाफ मुकाबले में जीत हासिल की थी.
गुजरात टाइटंस की ओर से जारी किए गए एक बयान के अनुसार, कगिसो रबाड़ा व्यक्तिगत कारणों से दक्षिण अफ्रीका लौट गए हैं. फ्रेंचाइजी ने कहा, "कगिसो रबाड़ा ने एक महत्वपूर्ण व्यक्तिगत मामले को निपटाने के लिए दक्षिण अफ्रीका लौटने का निर्णय लिया है." रबाड़ा ने आईपीएल 2025 के पहले दो मैचों में गुजरात के लिए खेला था, लेकिन वे अपनी टीम के पिछले मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के खिलाफ नहीं खेले थे.
रबाड़ा की अनुपस्थिति में गुजरात टाइटंस ने अपनी रणनीति में बदलाव किया है. टीम ने बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अरशद खान को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ प्लेइंग इलेवन में शामिल किया. अरशद ने अपनी गेंदबाजी से विराट कोहली को परेशान किया और उन्हें सात रन पर आउट किया. हालांकि, गुजरात को अभी तक यह स्पष्ट नहीं है कि रबाड़ा कब लौटेंगे, लेकिन उनकी जगह दक्षिण अफ्रीका के उनके साथी गेंदबाज जेराल्ड कोएट्जी और अफगानिस्तान के ऑलराउंडर करीम जनात को टीम में शामिल किया जा सकता है.