राहुल द्रविड़ की जगह यह दिग्गज बनेगा टीम इंडिया का कोच? जान लीजिए कौन दे रहा ऐसे संकेत
Team India New Coach: भारतीय क्रिकेट टीम के लिए BCCI ने नए कोच की तलाश शुरू कर दी है. जानकारी के अनुसार, वर्ल्ड कप के बाद राहुल द्रविड़ की जगह कोई और टीम की कमान संभाल सकता है. आइये जानें कौन दिग्गज है जो उन्हें रिप्लेस करना चाहता है?
Team India Coach: भारतीय क्रिकेट टीम के कोच राहुल द्रविड़ के एक्सटेंशन वाली पारी भी टीम से समाप्त हो रही है. इससे पहले BCCI ने नए कोच के लिए आवेदन मंगाए हैं. इसी के साथ कई दिग्गजों के नाम पर चर्चा शुरू हो गई है. कयास लगाए जा रहे हैं कि कोई विदेशी दिग्गज राहुल द्रविड़ को रिप्लेस कर सकता है.
इंडियन मेंस क्रिकेट टीम का कोच बनने के लिए ऑस्ट्रेलिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज और लखनऊ सुपरजाइंट्स के कोच जस्टिन लैंगर उत्सुकता दिखाई है. अगर वो आवेदन करते हैं और BCCI की कमेटी इस पर विचार करती है तो वो टीम के अगले कोच हो सकते हैं.
क्या कहते हैं जस्टिन लैंगर
जस्टिन लैंगर ने एक इंटरव्यू में भारतीय टीम के कोच के लिए आवेदन के सवाल का जवाब दिया. उन्होंने कहा 'मैं इसको लेकर उत्सुक हूं. हालांकि, मैंने पहले इसके बारे में नहीं सोचा था. किसी भी अंतरराष्ट्रीय कोच के प्रति उनके मन में गहरा सम्मान है. क्योंकि मैं दबाव को समझता हूं लेकिन भारतीय टीम का कोच बनना एक असाधारण भूमिका होगी.'
जय शाह के संकेत
इससे पहले BCCI सचिव जय शाह ने कहा था कि अगर द्रविड़ कोच बने रहना चाहते हैं तो उन्हें आवेदन करना होगा और चयन प्रक्रिया से गुजरना होगा. हालांकि, इसकी संभावना कम लग रही है कि द्रविड़ फिर से कोच बनने के लिए आवेदन करें. क्योंकि उन्हें पहले ही टी20 विश्व कप को देखते हुए एक्सटेंशन दिया जा चुका है.
किसे करना है फैसला
भारतीय क्रिकेट टीम के नए कोच के लिए उम्मीदवार 27 मई, सोमवार को शाम 6 बजे तक आवेदन कर सकते हैं. इसके बाद उन्हें सिलेक्शन प्रोसेस से गुजरना होगा. आवेदकों के नाम पर अशोक मल्होत्रा, सुलक्षणा नाइक और जतिन परांजपे सलाहकार समिति विचार करेगी.
रेस में ये दिग्गज भी आगे
इंडिया के नए हेड कोच के लिए पूर्व मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण का नाम भी रेस में है. कयास लगाए जा रहे हैं कि वो अगले कोच हो सकते हैं. अभी वीवीएस लक्ष्मण नेशनल क्रिकेट अकेडमी (NCA) में हेड ऑफ क्रिकेट के साथ ही अंडर-19 और भारत ए के हेड कोच हैं.
नए कोच पर होगी ये जिम्मेदारी
टीम इंडिया के नए हेड कोच के कार्यकाल 1 जुलाई, 2024 से 31 दिसंबर, 2027 तक रह सकता है. इस दौरान टीम कुल 5 आईसीसी ट्रॉफी खेलेगी, इसमें चैंपियंस ट्रॉफी, टी20 वर्ल्ड कप, वनडे वर्ल्ड कप और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप शामिल हैं.