जोस बटलर ने पकड़ा आईपीएल के इस सीजन का सबसे धांसू कैच, वीडियो में देखें कैसे बने 'फ्लाइंग बर्ड'
गुजरात और दिल्ली के बीच खेले जा रहे मुकाबले में जॉस बटलर ने शानदार कैच पकड़ा है.

X
GT VS DC: गुजरात और दिल्ली के बीच खेले जा रहे मुकाबले में जॉस बटलर ने शानदार कैच पकड़ा है.18वें ओवर की पहली गेंद पर प्रसिद्ध कृष्णा की गेंद पर विप्राज निगम बैटिंग कर रहे थे. तभी कृष्णा की गेंद पर विप्राज की बैट का बाहरी किनारा लगा, तभी विकेट कीपिंग कर रहे बटलर ने इस कैच को लपक लिया.
गुजरात टाइटन्स की तरफ से तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ चल रहे आईपीएल 2025 मुकाबले में गेंद से धमाल मचा दिया. अक्षर पटेल का बड़ा विकेट लेने के बाद, प्रसिद्ध कृष्णा ने अहमदाबाद में स्टंप के पीछे जोस बटलर के शानदार प्रयासों की बदौलत अगली ही गेंद पर विप्रज निगम को गोल्डन डक पर आउट कर दिया.