GT VS DC: गुजरात और दिल्ली के बीच खेले जा रहे मुकाबले में जॉस बटलर ने शानदार कैच पकड़ा है.18वें ओवर की पहली गेंद पर प्रसिद्ध कृष्णा की गेंद पर विप्राज निगम बैटिंग कर रहे थे. तभी कृष्णा की गेंद पर विप्राज की बैट का बाहरी किनारा लगा, तभी विकेट कीपिंग कर रहे बटलर ने इस कैच को लपक लिया.
गुजरात टाइटन्स की तरफ से तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ चल रहे आईपीएल 2025 मुकाबले में गेंद से धमाल मचा दिया. अक्षर पटेल का बड़ा विकेट लेने के बाद, प्रसिद्ध कृष्णा ने अहमदाबाद में स्टंप के पीछे जोस बटलर के शानदार प्रयासों की बदौलत अगली ही गेंद पर विप्रज निगम को गोल्डन डक पर आउट कर दिया.
A screamer out of nowhere 🔥
— IndianPremierLeague (@IPL) April 19, 2025
🎥 Jos Buttler's one-handed grab gives Prasidh Krishna his well deserved 4th wicket 💙
Updates ▶️ https://t.co/skzhhRWvEt#TATAIPL | #GTvDC | @gujarat_titans pic.twitter.com/AKL5P4PRIm
बटलर का शानदार कैच
कृष्णा ने मिडिल और लेग पर शॉर्ट गेंद फेंकी और विप्रज निगम ने पीछे हटकर उसे दिशा देने की कोशिश की. लेकिन वह गेंद को सीधे स्टंप के पीछे जोस बटलर के हाथों में भेजने में सफल रहे. अहमदाबाद में गुजरात टाइटन्स के खिलाफ जोस बटलर ने अपने दाईं ओर डाइव लगाकर शानदार कैच लपका और निगम को खाता खोले बिना ही पवेलियन भेज दिया.