Afghanistan vs England Champions Trophy: चैंपियंस ट्रॉफी में 26 फरवरी को इंग्लैंड और अफगानिस्तान के बीच कांटे का मुकाबला खेला गया. अफगानी टीम ने अंग्रेजों को हराकर चैंपियंस ट्रॉफी के प्वाइंट टेबल में बड़ा फेरबदल कर दिया है. पहले बैटिंग करते हुए अफगानिस्तान की टीम ने 50 ओवर में 7 विकेट खोकर 325 रन टांग दिए. इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम 49.5 ओवर में 317 रन बनाकर ऑल आउट हो गई. सिर्फ ऑल आउट ही नहीं बल्कि सेमीफाइनल से भी बाहर हो गई. इंग्लैंड का सफर समाप्त हो गया है. अब ग्रुप बी में 3 टीमों के बीच सेमीफाइनल की रेस है. साउथ अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान. हार के बाद इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने कहा कि टूर्नामेंट से बाहर होना बहुत ही खराब अनुभव है. इसके साथ ही कप्तानी को लेकर भी उन्होंने कहा कि वह कोई भावनात्मक निर्णय नहीं लेना चाहते.
हार के बाद जोस बटलर ने कहा, चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर होकर बहुत ही खराब लग रहा है. हमारे पास इस मैच को जीतने का शानदार मौका था लेकिन हम फायदा नहीं फठा पाए. जोरूट ने शानदार इनिंग खेली लेकिन हम जीत नहीं पाए. हमारे टॉप 6 बल्लेबाजों में से एक को रूट के साथ टीक कर खेलने की जरूरत थी. दुनिया के बेहतरीन खिलाड़ियों में से एक होने के बाद जब अच्छा खेल नहीं दिखाते तो बहुत ही खराब होता है. मुझे पता होता कि मेरे बल्ले से रन नहीं निकलेंग तो..., मैं कोई इमोशनल डिसीजन नहीं लेना चाहता."
"You've got to consider all possibilities"
— Sky Sports Cricket (@SkyCricket) February 26, 2025
Jos Buttler discusses his future as England ODI captain 🏴 pic.twitter.com/Dc4Y0Z3vYq
हार के बाद इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने कहा आखिरी 10 ओवर में अफगानिस्तान ने शानदार खेल दिखाया. उन्होंने 60 गेंदों पर 113 रन जोड़े. और टीम को एक अच्छे टोटल तक पहुंचाया. दुर्भाग्य से मार्क वुड को इंजरी हो गई. वहीं रूट ने शानदार पारी खेली. वह क्रिकेट के सभी प्रारूपों के बेहतरीन खिलाड़ी हैं. उन्होंने अपनी इनिंग्स से यह दिखाया कि कैसे प्रेसर को संभाला जा सकता है. क्रिकेट में उनका रिकॉर्ड बहुत ही शानदार रहा है."
अफगानिस्तान के ओपनर इब्राहिम जदरान ने इस मैच में कमाल का प्रदर्शन किया. उन्होंने अपने बल्ले से बेहतरीन शतक जड़ा. उनके बल्ले से 146 गेंदों पर 12 चौके और 6 छक्के निकले, जिसकी मदद से उन्होंने 177 रनों की जबरदस्त पारी खेली. इस शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑप द मैच का अवार्ड मिला.