Jonty Rhodes: साउथ अफ्रीका के स्टार खिलाड़ी रहे जोंटी रोड्स को दुनिया का महान फील्डर कहा जाता है. जिन्होंने इस दिग्गज का दौर देखा है वो मानते है कि जोंटी रोड्स जैसा दूसरा कोई फील्डर नहीं आया, लेकिन जोंटी खुद किसे बेहतर फील्डर मानते हैं इसका खुलासा हो गया है. रोड्स शनिवार को हीरो प्रो कॉरपोरेट लीग क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन करन दिल्ली आए थे. यहां आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने बताया कि वो फील्डिंग के मामले में किन 2 क्रिकेटर्स को सबसे बढ़िया मानते हैं.
Ravindra Jadeja is the best fielder of modern cricket: Jonty Rhodes
— IANS (@ians_india) August 31, 2024
· Former South Africa cricketer and Pro Cricket League brand ambassador Jonty Rhodes stated that Ravindra Jadeja is the “best fielder” in modern cricket due to his agility to field at any position on the ground… pic.twitter.com/6a3NA5uh4e
कौन हैं जोंटी रोड्स ?
जोंटी रोड्स साउथ अफ्रीका के पूर्व बल्लेबाज हैं. उन्हें क्रिकेट जगत का सर्वकालिक महान फील्डर्स कहा जाता है. इस दिग्गज ने 1992 से लेकर 2003 तक साउथ अफ्रीका के लिए खेला. वो अफ्रीका के लिए वनडे में 100 कैच लेने वाले पहले खिलाड़ी बने थे. संन्यास के बाद उन्होंने फील्डिंग कोच की भूमिका अदा की. आईपीएल में वो कई टीमों से जुड़े रहे.