विराट का फिलिप्स ने फ्लाइंग बर्ड बनकर भेजा, लोगों को याद आए जॉन्टी रोड्स, Video में देखें सचिन का पकड़ा था बाज बनकर कैच
Champions Trophy 2025: ग्लेन फिलिप्स ने 300वां वनडे खेल रहे विराट कोहली का शानदार कैच पकड़कर दुबई में बैठे भारतीय दर्शकों को एकदम शांत कर दिया. कुछ इसी तरह 28 साल पहले सचिन के साथ हुआ था.
Champions Trophy 2025: रविवार को दुबई में भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए मुकाबले में विराट कोहली के साथ जो कुछ भी हुआ. वह बहुत ही आश्चर्यजनक था. अब आप कहेंगे कि क्या हुआ कोहली के साथ. तो चलिए इसे भी जान लेते हैं. दरअसल, कोहली 7वें ओवर की चौथी गेंद खेल रहे थे. मैद हैनरी ने गेंद डाली. किंग कोहली ने उसे जोर से कट करने का प्रयास किया. गेंद हवा में लहराती हुई बाउंड्री की ओर जाने वाली थी. लेकिन तभी थर्टी यार्ड के अंदर खड़े एक स्पाइडर मैन ने 180 डिग्री होकर अपने दाहिने साइड ड्राइव लगा दी. इस गेंद को पकड़ना आसान नहीं था. लेकिन इस स्पाइडरमैन ने पकड़ लिया. इस स्पाइडरमैन का नाम था ग्लेन फिलिप्स. जैसे ही उन्होंने विराट कोहली का हैरतअंगेज पकड़ा पूरे फील्ड पर खामोशी छा गई. यह खामोशी शानदार फील्डिंग के सम्मान में थी. खुद विराट कोहली भी हैरान थे कि आखिर कैसे ग्लेन फिलिप्स ने शानदार फील्डिंग का नजारा दिखाते हुए उन्हें पवेलियन भेज दिया. जिस तरह से 2 मार्च को दुबई में विराट कोहली के साथ हुआ कुछ वैसा ही 28 साल पहले क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर के साथ हो चुका है.
अक्सर, क्रिकेट प्रशंसक क्रिकेट में फील्डरों की तारीफ करना भूल जाते हैं. लेकिन समय-समय पर, जोंटी रोड्स, पॉल कॉलिंगवुड, हर्शल गिब्स, युवराज सिंह जैसे दिग्गजों ने अपने फील्डिंग के हुनर से फील्डिंग की तारीफ को जिंदा रखा. जोंटी रोड्स का नाम हमेशा बेस्ट फील्डरों में गिना जाता है. जैसे आज न्यूजीलैंड के ग्लेन फिलिप्स को वर्तमान में दुनिया के सर्वश्रेष्ठ में से एक माना जाता है. एक समय था जब जोंटी रोड्स का नाम से प्लेयर खौफ खाते थे.
28 साल पहले सचिन जोंटी रोड्स ने पकड़ा था सचिन का कैच
ग्लेन फिलिप्स ने जैसे 2 मार्च को विराट कोहली के साथ किया ठीक वैसा 1997 में जॉन्टी रोड्स ने सचिन के साथ किया था. दक्षिण अफ़्रीकी के स्टार खिलाड़ी ने महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर को आउट करने के लिए कुछ ऐसी ही ड्राइव लगाई थी. बस अंतर इतना था कि ग्लेन फिलिप्स ने दाहिने ओर ड्राइव लगाई थी जबकि जोंटी रोड्स ने बाएं ओर हवा में उड़कर ड्राइव लगाकर सचिन का कैच पकड़ा था.
2 मार्च को हुए इस मुकाबले में टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को 44 रनों से हराकर चैंपियंस ट्रॉफी के अपने सभी मैच जीत लिए. अब टीम इंडिया 4 मार्च को दुबई में ऑस्ट्रेलिया से सेमीफाइनल खेलेगी.
Also Read
- रोहित शर्मा पर कांग्रेसी नेता का वार! बताया भारत का सबसे खराब और मोटा कप्तान, भड़के फैंस
- Video: विराट कोहली को किस मजबूरी के चलते छूने पड़े अक्षर पटेल के पैर? वीडियो भी आ गया सामने
- भारत के साथ सेमीफाइनल से पहले कंगारुओं को लगा बड़ा झटका, धाकड़ खिलाड़ी चैंपियंस ट्रॉफी से हुआ बाहर, सदमे में ऑस्ट्रेलिया!